टीम इंडिया जब चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो उसकी नजर लीड लेने पर होगी. दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत ने सीरीज को 1-1 कर लिया है. हालांकि, भारत का सिडनी में अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. पिछले 12 टेस्ट मैचों में भारत केवल एक मैच जीत पाया है, लेकिन कुछ खिलाडियों ने यहां शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय बल्लेबाजों ने यहां 14 शतक लगाए हैं. लीजेंडरी सचिन तेंदुलकर और कोच रवि शास्त्री दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरे शतक बनाए हैं. (Sachin Tendulkar/Instagram)