सिंगरौली में मृत डॉक्टर को लेकर अजीबो-गरीब आदेश जारी किया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
सिंगरौली में मृत डॉक्टर को ड्यूटी पर लगाने के आदेश ने हड़कंप मचा दिया. कलेक्टर को सफाई देनी पड़ी और कहना पड़ा कि मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर करेंगे.
- Last Updated:
January 4, 2021, 3:34 PM IST
सिंगरौली जिले के ट्रॉमा सेंटर में एक बेहद गैरजिम्मेदाराना और लापरवाही भरा आदेश जारी किया गया. 31 दिसंबर को यहां ड्यूटी चार्ट जारी हुआ, जिसमें डॉक्टर ‘अनिल कुमार यादव’ की ड्यूटी लगा दी गई. आदेश में लिखा गया कि डॉक्टर अनिल कुमार यादव स्त्री रोग संबंधी कॉल को अटेंड करेंगे. इस आदेश में बकायदा सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के हस्ताक्षर भी हो गए.
कोरोना से हो चुका है डॉक्टर का निधन
हैरानी की बात यह है की ड्यूटी रजिस्टर तैयार करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को यह तक होश नहीं रहा कि डॉक्टर अनिल कुमार यादव की 7 दिसंबर को कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. इसके बाद भी गंभीर लापरवाही दिखाते हुए यहां डॉक्टर अनिल की ड्यूटी लगा दी गई.डिप्टी कलेक्टर करेंगे मामले की जांच
मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने मामले को लेकर कहा है कि इस लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर से करवाई जाएगी.
पहले भी होता रहा है ऐसा
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी यहां गंभीर लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं, जिसके चलते बीते दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी का तबादला हो गया था. लेकिन, भले ही सीएमएचओ बदले हैं पर व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं.