अस्पताल ने गांगुली का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. (फोटो-AFP)
Sourav Ganguly Health News बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने कहा कि सोमवार को फिर उनकी इकोकार्डियोग्राफी की जाएगी.
डॉक्टर्स ने कहा कि गांगुली की स्थिति को देखने के बाद उनकी एक और एंजियोप्लास्टी करने के बारे में फैसला लिया जाएगा. अस्पताल की प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेडिकल बोर्ड बाईपास सर्जरी के विकल्प के बारे में विचार नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि आगे के उपचार के बारे में हमारी विशेषज्ञ समिति सोमवार को फैसला लेगी. बुलेटिन के अनुसार नौ सदस्यीय मेडिकल बोर्ड सोमवार को बैठक करेगा और गांगुली के परिवार के सदस्यों के साथ आगे की उपचार योजना पर चर्चा करेगा. गांगुली ने रात दस बजे भोजन किया.
यह भी पढ़ें :
Sourav Ganguly Health News: PM मोदी ने गांगुली और उनकी पत्नी से फोन पर की बात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कीनसीम शाह का मजेदार कमेंट हुआ स्टंप माइक में कैद, बोले- अब्बास भाई सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है
इस बीच, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी के प्रशंसक हाथों में पोस्टर लिए एकत्र हुए. उन पोस्टरों पर लिखा था ‘दादा लौट आओ’. अस्पताल में सौरव गांगुली का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. रविवार को पीएम मोदी ने भी खुद सौरव गांगुली से बात की और उनसे हालचाल पूछा. पीएम मोदी ने इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी डोना गांगुली से भी बात की. मोदी ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.