अच्छी खबर: 11 महीने बाद आम लोगों के लिए खुला टैगोर पार्क, फव्वारा और साउंड सिस्टम नहीं चला

अच्छी खबर: 11 महीने बाद आम लोगों के लिए खुला टैगोर पार्क, फव्वारा और साउंड सिस्टम नहीं चला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पार्क खुलने के बाद अाम लोग बच्चों को लेकर पहुंचे।

लॉकडाउन के साथ ही करीब 11 महीने से बंद टैगोर पार्क आम लोगों के लिए सोमवार निगम ने खोल दिया। सफाई करवाकर बंद पड़ी लाइट चालू की गई। यहां रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतरसिंह तंवर ने फूलमाला पहनाकर विधिवत पार्क खोल दिया।

लंबे समय से पार्क बंद होने के कारण इसमें लगे लाइट, फव्वारें और साउंड सिस्टम पहले बंद मिले। निगम ने लाइट तो चालू करवा दिए लेकिन फव्वारे में मोटर नहीं होने के कारण चालू नहीं किया जा सका। इसी तरह साउंड सिस्टम की मशीन नहीं होने के कारण उसे भी नहीं चलाया जा सका। इस अवसर पर उद्यान विभाग प्रभारी सहायक यंत्री एचआर पांडे, इंदर मंडलोई सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

फव्वारें की मोटर और साउंड सिस्टम की मशीन यदि कर्मचारियों ने कहीं रखी होगी तो दें देंगे। फिलहाल सही स्थिति मुझे पता नहीं है। कल जानकारी लेने पर बता पाऊंगा।
-शरद जयकर, वरिष्ठ प्रबंधक, एनएचडीसी

एनएचडीसी ने विड्रा कर लिया था। लॉकडाउन से पार्क बंद था, आज सफाई करवाकर इसे खोल दिया है। फव्वारे में मोटर और साउंड की मशीन नहीं है, इन्हें भी चालू कराएंगे।
-अंतरसिंह तंवर, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, निगम



Source link