Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बोरगांव बुजुर्ग9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गांव की संत अन्ना कान्वेंट स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गांव के इंदिरा चौक पर किराए के मकान में अपने दोस्त के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय दोस्त शादी में गया था।
लौटने पर दोस्त ने उसे फोन लगाया, लेकिन नहीं उठाने पर उसने तुरंत मकान मालिक और पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने खिड़की से देखा तो छात्र फांसी के फंदे पर लटका था। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार मोहन पिता दूर सिंह जमरे (19) निवासी जामली खुर्द थाना चैनपुर जिला खरगोन 10वीं में पढ़ने वाले अपने साथी अजय पिता राजू के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को अजय शादी में गया हुआ था। वापस लौटने पर उसके मोहन को फोन लगाया, फोन नहीं उठाने पर मकान मालिक व पड़ोस वालों को जानकारी दी।
सभी ने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव उतारकर पंचनामा बनाया। मृतक छात्र के परिजन को इसकी जानकारी दी गई। प्राचार्य सिस्टर एमराड भी स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचीं।
उन्होंने बताया मोहन पढ़ाई में होशियार था। वह कक्षा सातवीं से संस्था के ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था, पिछले वर्ष करोना काल में स्कूल बंद होने के कारण छात्र घर चला गया था।
देरशाम पहुंचे परिजन, बोले – एक माह की पथरी की दवाई लेकर गया था
मृतक छात्र मोहन के परिजन शाम 7 बजे बोरगांव पहुंचे। यहां पुलिस ने परिजन की मौजूदगी में उसका शव नीचे उतारा। इसके बाद शव पोस्टमार्टम रूम में भिजवा दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। मामले में चौकी प्रभारी जगदीश सिंधिया ने बताया कि परिजनों के अनुसार छात्र के बीमार होने के कारण ऐसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है। मोहन को पथरी की शिकायत थी, वह एक माह की दवाई लेकर घर से बोरगांव आया था।