- Hindi News
- Local
- Mp
- I Apologize For Some Days I Am Unable To Be Present Between You And The Phone
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह पोस्ट हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
- लोग जानना चाहते थे आखिर क्या हुआ है
- निज सहायक ने बताया कि विभाग की समीक्षा में व्यस्त रहेंगे ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने सनसनी फैला दी है। इसमें वह लिख रहे हैं कि मैं निजी व अपरिहार्य कारणों से 4 से 10 जनवरी तक दूरभाष व आपके बीच उपस्थित होने में असमर्थ हूं, जिसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। आप मेरी भावनाओं को समझ सकते हैं। यह पोस्ट देखने के बाद शहर में कयास शुरू हो गए कि आखिर हुआ क्या है। अक्सर लोगों के बीच रहने वाले ऊर्जा मंत्री ने ऐसा मैसेज क्यों किया है। पोस्ट के आखिर में लिखे कुछ नंबर पर कॉल करने के बाद पता लगा कि ऊर्जा मंत्री अगले सात दिन तक विभाग की समीक्षा में व्यस्त हैं और इसी कारण वह लोगों से दूर हैं। इसके बाद शहर के लोगों की जान में जान आई।
पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। साथ ही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें ऊर्जा मंत्री ने 10 जनवरी तक लोगों से न मिल पाने के लिए क्षमा मांगी है। इसके बाद शहर में चर्चा शुरू हो गई कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि ऊर्जा मंत्री ने पब्लिक से दूरियां बना लीं। पोस्ट के साथ कुछ मोबाइल नंबर भोपाल और ग्वालियर के लोगों के लिए उसमें दिए थे। जिन पर किसी भी तरह की मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। इन नंबर पर कॉल कर पता लगा कि ऊर्जा मंत्री सकुशल हैं और सरकारी काम में व्यस्त होने के चलते वह नहीं मिल सकेंगे।
कैबिनेट की बैठक, समीक्षा में व्यस्त हैं
बात करने पर ऊर्जा मंत्री के निज सहायक मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि ऊर्जा विभाग की समीक्षा और कैबिनेट की बैठक के चलते वह कुछ दिन तक व्यस्त रहेंगे। उनको आम जनता से काफी फोन आते हैं। इसलिए उनको यह दूरी बनानी पड़ी है। साथ् ही नका आदेश है कि किसी का कोई काम नहीं रुकना चाहिए।