कार्रवाई: बस स्टैंड के मैदान पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया, जयस्तंभ से सब्जी मंडी रोड तक प्रशासन ने जब्त किए 16 ठेले

कार्रवाई: बस स्टैंड के मैदान पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया, जयस्तंभ से सब्जी मंडी रोड तक प्रशासन ने जब्त किए 16 ठेले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटारसीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इटारसी। प्रशासन ने एमजीएम कॉलेज रोड पर पुराने बस स्टैंड मैदान से अतिक्रमण हटाए।

सोमवार को प्रशासन ने एमजीएम कॉलेज रोड पर पुराने बस स्टैंड के मैदान पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवा दिया। जयस्तंभ चौक से सब्जी मंडी तक सड़क पर खड़े 16 हाथ ठेले प्रशासन ने जब्त किए। मैदान और सड़क किनारे टप व ठेले ट्राॅली में भरवा दिए गए। एसडीएम और सीएमओ ने आसपास के लोगों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है।

इस क्षेत्र में मटन मार्केट, गैरिज लाइन, पुराना बस स्टैंड मैदान, पत्ती बाजार सहित आसपास कई लोगों ने निजी व सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। कई लोगों ने झोपड़ी बना ली और पक्के अतिक्रमण कर लिए। मंगलवार को अधिकारी फिर से निरीक्षण करेंगे। एसडीएम ने मदन रघुवंशी ने कहा कि जो भी अवैध कब्जा और अतिक्रमण करेगा उसे हटा दिया जाएगा।

16 दुकानदारों के ठेले जब्त
जय स्तंभ चौक से सब्जी मंडी तक सड़क पर दुकान लगाने वाले 16 दुकानदारों के ठेले जब्त कर लिए गए। प्रशासनिक अधिकारी फल और सब्जी मंडी पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि दुकानदारों को सामान वापस कर दिया गया है, लेकिन ठेले वापस नहीं किए जाएंगे।

अतिक्रमण के मुद्दे पर बैठक 6 को
अतिक्रमण के मुद्दे पर व्यापारियों की प्रशासन के साथ होने वाली बैठक अब 6 जनवरी को होगी। संयुक्त व्यापार महासंघ ने पहले 5 जनवरी की तारीख तय की थी। किंतु इस दिन एसडीएम कलेक्ट्रेट की बैठक में जाएंगे। संयुक्त व्यापार महासंघ ने व्यापारियों से बाजार की समस्याओं पर खुलकर चर्चा करने को कहा है।



Source link