कार्रवाई: मूंग दाल की बोरियों के बीच शराब की तस्करी करते हुए ड्राइवर गिरफ्तार

कार्रवाई: मूंग दाल की बोरियों के बीच शराब की तस्करी करते हुए ड्राइवर गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जब्त अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी ड्राइवर। मूंग दाल को लॉकअप में रखना पड़ा।

  • वर्कशॉप पर खड़ा था ट्रक, पुलिस ने जांच की तो सामने आया सच

राजस्थान व हरियाणा के कंटेनर व ट्राला वाहन में अब तक दो नंबर की सामग्रियों के अलावा मवेशियों की तस्करी के मामले सामने आए थे, लेकिन रविवार की रात देशगांव पुलिस चौकी ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे स्थिति एक वर्कशॉप पर खड़े ट्राला से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।

देशगांव पुलिस चौकी प्रभारी रमेश गवले को रविवार देर रात सूचना मिली कि देशगांव के आगे वर्कशॉप में एक ट्राला खड़ा है। जिसमें मूंग की दाल की बाेरियां भरी हुईं हैं ऊपर से दिख रही है, लेकिन अंदर शराब होने की जानकारी है। सर्चिंग करने पर सच सामने आ सकता है। देशगांव पुलिस टीम ने ट्राला को सर्च किया। इस दौरान वहां उपस्थित कर्मचारियों व ट्रक ड्राइवर ने कहा कि ट्राला के गेयर बॉक्स में खराबी हो गई है इस कारण सुधरवाने के लिए रविवार सुबह से खड़ा किया है।

ट्राला में दाल भरी हुई है जो कि गंगानगर राजस्थान से भरकर आंध्रा प्रदेश ले जा रहे हैं। ट्राला में दोनों दाल की बोरियां रखी हुई थीं, लेकिन बीच वाले भाग में अंग्रेजी शराब महंगे दाम की पेटियां रखी देख पुलिसकर्मियों ने पूरे वाहन की सर्चिंग की। मुख्यालय डीएसपी नीलम चौधरी ने बताया कि 36 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत 5 लाख 39 हजार 400 रुपए जब्त की। शराब को मूंग की दाल की बोरियों के बीच हरियाणा से आंध्रा प्रदेश ले जाया जा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब सहित मूंग दाल के 490 कट्‌टे कीमत 21 लाख 49 हजार 875 रुपए व 20 लाख रुपए कीमत का ट्रक कुल 46 लाख 89 हजार रुपए का जब्त कर आरोपी वाहन ड्राइवर प्रसन्ना कृष्णा वी पिता वेंकटा (32) निवासी श्रीनिवास रोड जिला गुंटूर आंध्रा प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज कर सोमवार शाम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। शराब के साथ जब्त मूंग दाल की बोरियों को थाना कक्ष व लॉकअप में रखा है। ट्राला भी जब्त कर लिया है।



Source link