काली रेत का काला कारोबार: गोगावां में ठेकेदार के लोग तैैनात, उमरखली में रात में जारी है खुदाई

काली रेत का काला कारोबार: गोगावां में ठेकेदार के लोग तैैनात, उमरखली में रात में जारी है खुदाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खरगोन18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • रॉयल्टी पर खनिज विभाग की कार्रवाई नहीं

जिले में रेत ठेकेदार आरके गुप्ता के लोग ही अवैध खनन कर रहे हैं। खरगोन की कुंदा नदी स्थित भाडली, बड़घाटेश्वर में अनुमति की जगह दूसरे स्थानों पर रेत खनन किया जा रहा है। उमरखली व गोगावां में रेत खदान की सीमांकन ही नहीं हुआ है और अवैध रेत खनन किया जा रहा है।

यहां रेत निकालकर रात में ठेकेदार के लोगों के डंपर भरकर खरगोन भेज रहे हैं। खनिज अफसर, राजस्व व पुलिस की सक्रियता नहीं होने के चलते आराम से डंपर खरगोन पहुंच रहे हैं। गोगावां तहसीलदार आरएस पाटीदार ने बताया कि उमरखली व गोगावां की रेत खदानों का सीमांकन नहीं किया गया है। हमारे पास खनिज कार्यालय से ठेकेदार के कागज नहीं मिले हैं। अवैध उत्खनन नहीं होने देंगे। ट्रेक्टर ड्रायवरों ने बताया गोगावां में दो दिन से ठेकेदार आरके गुप्ता से जुड़े दिनेश यादव के लोग तैनात हैं। वे यहां किसी को रेत उत्खनन नहीं करने दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने प्रयास किया तो उन्हें पुलिस के माध्यम से केस बनवाने की धमकी दी गई। इसके चलते खदान में काम बंद है।

बिना राॅयल्टी पड़ी 20 डंपर गिट्‌टी, कार्रवाई नहीं
बिस्टान के तरुण गुप्ता ने आरोप लगाया रविवार विवाद के बाद खनिज व पुलिस अफसरों ने कहा यदि कहीं रेत-गिट्‌टी का अवैध उत्खनन या परिवहन किया जा रहा है तो हमें जानकारी दी जाए। इसके बाद सोमवार 20 डंपर गिट्‌टी को जेसीबी से डंपर में भरा जा रहा था। हमने चौकी प्रभारी दिनेश कुशवाह को शिकायत की। इसके बाद चालक फरार हो गए।



Source link