स्टीव स्मिथ एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में रहे फ्लॉप. (AP)
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के दौरान खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान वहां के दर्शक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन प्लेकार्ड लेकर आया- क्रिकेट बैट की सेल लगी है. स्टीव स्मिथ, जो बर्न्स से संपर्क करो.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 5, 2021, 11:52 AM IST
हाल में स्टीव स्मिथ को ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द डेकेट’ चुना गया था. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों की चार पारियों में स्मिथ का स्कोर 1, 1, 0, और 8 रन रहा. स्मिथ की खराब फार्म की काफी आलोचना हो रही है. ऐसे में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक कीवी सपोटर ने स्मिथ और बर्न्स का काफी मजाक उड़ाया है.
IND vs AUS: भारत को लगा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल
लाइव मैच के दौरान यह फैन स्टेडियम में एक प्लेकार्ड के साथ पहुंचा. इस प्लेकार्ड पर लिखा था- ”कभी इस्तेमाल होने वाले क्रिकेट बैट की सेल लगी है. स्टीव स्मिथ, जो बर्न्स से संपर्क करो.” पिछले दौरे पर भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. उस सीरीज के दौरान डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं थे. गेंद से छेड़छाड़ मामले में इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगा था. इस बार उम्मीद थी कि स्मिथ के आने से टीम पर असर पड़ेगा, लेकिन टेस्ट सीरीज के दौरान स्मिथ का बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में उन्हें आलोचना के साथ-साथ ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है.
New Zealand Fan takes a Dig at Steve smith and Joe Burns #NZVPAK pic.twitter.com/qV6jI5vPnM
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) January 4, 2021
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था और दूसरा मेलबर्न में. एडिलेड टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच था, जिसे पिंक बॉल से खेला गया. एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. मेलबर्न टेस्ट में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
NZ vs PAK: केन विलियम्सन ने 2021 का पहला दोहरा शतक ठोका, स्मिथ-रूट-पुजारा-गेल के रिकॉर्ड टूटे
मार्नस लाबुशेन ने किया स्टीव स्मिथ का समर्थन
मार्नस लाबुशेन स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए कहा, “आप चाहे कुछ भी कहें, लेकिन कुछ समय पहले ही उसने वनडे क्रिकेट में बड़ा शतक लगाया था (भारत के खिलाफ सिडनी में).” उनके खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर लाबुशेन ने कहा था कि उसने सीमित ओवरों से इधर ज्यादा क्रिकेट खेली है और लाल गेंद से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. यह क्रिकेट और कोरोना काल की सच्चाई है. लाबुशेन ने कहा कि स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 60 से अधिक का औसत है. वह अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक लगातार अच्छा खेलता आया है.उसे तेजी से रन बनाना पसंद है.”