- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indori Couple Shared The Experience, Said Fever Came Once In 28 Days, That Too May Be Due To Fatigue, Working As Before
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मनोज राय पत्नी पूजा राय के साथ दूसरा डोज लगवाने पीपुल्स अस्पताल पहुंचे।
मध्य प्रदेश की राजधानी में भारत बायोटेक और ICMR की कोवैक्सीन का ट्रायल शुरू है। ट्रायल के लिए वॉलंटियर की श्रृंखला में इंदौर का नाम भी जुड़ा है। शहर के एक दंपती ने मंगलवार को पीपुल्स अस्पताल पहुंचकर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। ये दंपती भवानीपुर कॉलोनी निवासी मनोज राय और उनकी पत्नी पूजा राय हैं।
मनोज ने बताया कि पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज 5 जनवरी को लगवाना था। इसलिए वे सुबह साढ़े 5 बजे इंदौर से पत्नी के साथ निकले और करीब 7 बजे भोपाल पहुंचे। यहां करीब दो घंटे की प्रोसेस के बाद उन्हें टीका लगा। इसमें काउंसलिंग सहित मेडिकल चेकअप शामिल था।
मनोज राय ने बताया कि जब टीका लगवाने की बात उन्होंने पत्नी को बताई तो वे खुद भी टीका लगवाने के लिए तैयार हो गई। पहले डोज के बाद के अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे पहले की तरह ही अपना रुटीन वर्क करते रहे। इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का तो पालन किया ही। अस्पताल द्वारा बताए गए निर्देशों का भी पूरा ध्यान रखा।
अस्पताल से हर दिन कॉल आते वे हमारे सेहत के बारे में पूछते और हर दिन के अनुभव को एक रजिस्टर में नोट करने का कहते थे। एक दिन बीच में जरूर उन्हें हल्का बुखार आया था, शायद वह बाहर जाने के कारण देर रात लौटने और फिर नींद नहीं होने के कारण हो सकता है। वहीं, पत्नी को लेकर कहा कि उन्हें 14 दिनों में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई।
मेडिकल फील्ड से जुड़े हैं मनोज
मनोज ने बताया कि वे मेडिकल के क्षेत्र में वैक्सीनेशन के फील्ड से ही जुड़े हुए हैं। पूरे राज्य में वैक्सीनेशन सप्लाई का काम वे करते हैं। वैक्सीन हब के नाम से हेड ऑफिस इंदौर में है। एक ब्रांच भोपाल में भी है। इसी सिलसिले में भोपाल आना-जाना रहता है। एक महीने पहले जब वे भोपाल गए थे तो। यहां वैक्सीन के काम में लगे अधिकारियों से मिले थे। इसके बाद लगा कि वे वैक्सीन सप्लाई तो करते हैं, क्यों ना कोरोना वैक्सीन लगवाई जाए। यह देशहित में होने के साथ ही नया एक्सपीरियंस भी होगा। इसके बाद अपना आधार दिया, अस्पताल ने 8 दिसंबर को आने के लिए कहा था।
पिता जी बोले- जरूर लगवाओ, किसी को तो आगे आना होगा
वैक्सीन लगवाने की बात जब राय ने अपने पिता कांतिलाल राय और मां सोनाबाई राय को बताई, तो वे खुश हो गए। उन्होंने कहा- यह तो अच्छा निर्णय है। हमें देशहित में यह काम जरूर करना चाहिए। इसके बाद पत्नी से बात हुई, तो उन्होंने न केवल हामी भरी, बल्कि खुद भी वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गईं।
2 से 8 डिग्री तापमान जरूरी
राय चूंकि वैक्सीन वाली फील्ड से ही जुड़े हैं, इसलिए उन्होंने बताया कि कोराेना वैक्सीन के लिए 2 से 8 डिग्री तक तापमान जरूरी है। उनके अनुसार उनके पास वैक्सीन के स्टोर की व्यवस्था है। वे 4 से 5 लाख वैक्सीन को अपने कोल्ड रूम में स्टोर कर सकते हैं।