घर में बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान और उनकी पत्नी तबस्सुम ने पूरे मोहल्ले में लड्डू बांटे. सलमान ने बेटी के जन्म की खुशी अपने ग्राहकों के साथ भी साझा करने का फैसला किया. उन्होंने 4 जनवरी को 1 दिन के लिए फ्री सेवा देने का फैसला किया. 4 जनवरी को सलमान की तीनों दुकानों (हेयर सैलून) पर ग्राहकों की शेविंग, कटिंग, मसाज, डाई से लेकर हर काम फ्री किया गया. फोटोः न्यूज 18