जबलपुर का सट्‌टा किंग: जिम की आड़ में वेतन पर 15 युवकों से लिखवाता था सट्‌टा, 8 जिलों में फैला है नेटवर्क, 43 लाख रुपए का हिसाब जब्त

जबलपुर का सट्‌टा किंग: जिम की आड़ में वेतन पर 15 युवकों से लिखवाता था सट्‌टा, 8 जिलों में फैला है नेटवर्क, 43 लाख रुपए का हिसाब जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Satta, Who Used To Write 15 Youths On Salary Under The Guise Of Gym, Has Network Spread Across 8 Districts, Seized Accounts Worth Rs 43 Lakh

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली में सट्‌टा किंग बिरजू महेश्वरी के प्रकरण का खुलासा करते हुए ASP अमित कुमार

  • क्राइम ब्रांच ने सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी सहित उसके सभी 15 सटोरियों को दबोचा
  • मौके से 45 मोबाइल, 24 कैलकुलेटर, 13 हजार रुपए नकद, हिसाब-किताब की कई डायरी, जिम का सामान, टीवी व एसी आदि जब्त

माफिया विरोधी अभियान के क्रम में मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने सट्‌टा किंग बिरजू महेश्वरी के ठिकाने पर दबिश दी। गोपाल बाग महेश भवन के थर्ड फ्लोर से पुलिस ने बिरजू सहित उसके 15 गुर्गों को दबोच लिया। मौके से 45 मोबाइल, 24 कैलकुलेटर, 13 हजार रुपए नकद और 43 लाख रुपए का हिसाब-किताब जब्त किए। जिम की आड़ में वह आठ जिलों में सट्‌टा खिला रहा था। बिरजू के अलग-अलग अड्‌डे पर पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर भागने में सफल रहता था।
जिम की आड़ में खिला रहा था सट्‌टा
ट्रेनी IPS अमित कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच और कोतवाली CSP दीपक मिश्रा की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात आठ बजे कोतवाली क्षेत्र के गोपाल बाग महेश भवन के थर्ड फ्लोर पर दबिश दी। मौके से सट्‌टा किंग बिरजू उर्फ बृजकिशोर महेश्वरी और उसके 15 गुर्गे शैलेन्द्र तिवारी, राजकुमार ठाकुर, विकास श्रीवास्तव, कमलेश यादव, अभिषेक मार्को, आकाश ग्रोशर, सचिन डेटिया, ऋषि यादव, अमित मिश्रा, मयंक बनारसी, धवल बनारसी, अभिषेक पिल्ले, सिधांत सिंह, सौरभ सिंह ठाकुर, अमित मलिक को गिरफ्तार किया।
चार घंटे पहले उसने 43 लाख रुपए का लिखा था सट्‌टा
कार्रवाई के दौरान उसके यहां से टीम ने मौके से 45 मोबाइल, 24 कैलकुलेटर, 13 हजार रुपए नकद और कई डायरी जब्त की। डायरी में उसने सट्‌टे का हिसाब-किताब लिखा है। चार घंटे पहले ही उसने जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, सतना, उमरिया, मंडला, दमोह से 43 लाख रुपए सट्टा लिखा था। उसका नेटवर्क महाकौशल के आठ जिलों में फैला था और वह रोज एक से डेढ़ करोड़ का सट्‌टा खेलवाता था। पूरा नेटवर्क मोबाइल पर संचालित हो रहा था।
आठ से दस हजार युवकों को देता था वेतन
सट्‌टा किंग बिरजू महेश्वरी के यहां से दबोचे गए 15 गुर्गे 25 से 28 वर्ष की उम्र के हैं। सभी को वह आठ से 10 हजार रुपए वेतन देता था। उनका काम रोज दोपहर दो से रात नौ बजे के बीच में मोबाइल पर सट्‌टा लिखवाने का था। सभी युवक हाइटेक हैं। युवकों के बारे में वह कुछ को परिचित और कुछ को जिम करने वाला बताता था। उसने जिम के उपकरण लगवा रखे थे। इस कारण किसी को संदेह भी नहीं होता था। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। सट्ट्‌टें लेकर हर जिले में सक्रिय उसके सहयोगियों के बावत पूछताछ जारी है।



Source link