Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
परीक्षा का निरीक्षण करते शिक्षा अधिकारी।
- केंद्र पर 88 शिक्षकों को हाेना था शामिल
सत्र 2019-20 में की मुख्य परीक्षा में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले हाईस्कूल/हायर सेकंडरी के कैचमेंट की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की सोमवार को दूसरे दिन भी दक्षता आंकलन परीक्षा हुई। केंद्र पर 18 शिक्षक अनुपस्थित रहे। शिक्षकों ने पास बैठकर परीक्षा दी।
परीक्षा केंद्राध्यक्ष डीके गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र डाईट खरगोन में माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की दक्षता परीक्षा हुई। इस दौरान विभिन्न विषयों के कुल 88 शिक्षकों में से 70 शिक्षक उपस्थित हुए। जबकि 18 शिक्षक अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, राज्य कार्यालय से जिले की परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी एमएल वास्कले व दक्षता परीक्षा नोडल एमएल जैन उपस्थित रहे।
दो दिनी दक्षता आंकलन परीक्षा में 20 शिक्षक अनुपस्थित थे। पहले दिन रविवार को 27 में से 25 शिक्षक ही परीक्षा में शामिल हुए। दूसरे दिन सोमवार को अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या 18 रही। राज्य शासन ने सख्त निर्देश जारी कर दक्षता आकलन परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों की अनिवार्य सेवा समाप्ति के आदेश जारी किए गए हैं।
शिक्षण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ पिछले साल से यह व्यवस्था लागू की गई। इसके मुताबिक 40 फीसदी से कम रिजल्ट लाने पर शिक्षकों ओपन बुक दक्षता परीक्षा होगी। इसमें अनुपस्थित व अनुत्तीर्ण शिक्षकों की सेवा समाप्ति के निर्देश शामिल है।