Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पीथमपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सुपारी प्रोडक्ट बनाने वाली मैक्वेल फूड प्रोडक्ट कंपनी का मामला
इंदौर से लाइसेंस लेकर पीथमपुर में सुपारी प्रोडक्ट बनाने वाली मैक्वेल फूड प्रोडक्ट कंपनी के प्रभारी सहित 3 निदेशक के खिलाफ खाद्य विभाग ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई है। यहां तहसीलदार ने 16 दिसंबर को निरीक्षण किया तो पता चला था कि उत्पाद के ऊपर लाइसेंस इंदौर का लिखा था पर कंपनी पीथमपुर में चलाई जा रही थी।
यहां से जब्त सुपारी प्रोडक्ट बनाने के सामानों के नमूने लेकर भोपाल भेजे थे, जिसमें से कुछ अमानक पाए गए हैं। खाद्य अधिकारी सचिन लोगरिया ने थाना सेक्टर 1 में कंपनी के प्रभारी रवि नायक, निदेशक नवीन मिश्रा, नितिन मिश्रा, अनिल मिश्रा के खिलाफ आवेदन देकर बताया इन्होंने इंदौर की अनुज्ञप्ति पर पीथमपुर में सुपारी प्रोडक्ट का निर्माण कर शासन एवं खाद उपभोक्ताओं के साथ छल किया है। इस पर पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धारा में अपराध पंजीबद्ध किया। यहां से खड़ी सुपारी, कटी सुपारी, लवली सौंफ, खारक सहित सुपारी प्रोडक्ट में काम आने वाली 85 लाख रुपए की सामग्री जब्त की थी। इनके नमूने जांच के लिए भोपाल लैब भेजे थे, जिसमें से कुछ पदार्थ अमानक पाए गए हैं। इस मामले में अब एडीएम के यहां प्रकरण चलेगा। एचआर कंस्लटेंट सुनील पांडे ने बताया ट्रांसफार्मर खराबी के कारण फिलहाल कंपनी बंद है, बाकी मामले में मुझे जाननकारी नहीं है।