नए साल का पहला काेहरा और मावठा एकसाथ: 1.9 मिमी बारिश, 8.6 डिग्री लुढ़का पारा, दिन और रात के तापमान में सिर्फ 2.6 डिग्री का अंतर

नए साल का पहला काेहरा और मावठा एकसाथ: 1.9 मिमी बारिश, 8.6 डिग्री लुढ़का पारा, दिन और रात के तापमान में सिर्फ 2.6 डिग्री का अंतर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 1.9 Mm Rain, Mercury Rolled 8.6 Degrees, Only 2.6 Degree Difference In Day And Night Temperature

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • विजिबिलिटी 600 से 800 मीटर के बीच बनी रही

राजधानी में नए साल के चाैथे दिन माैसम के तेवर बदल गए। सुबह से शाम तक काेहरा छाया रहा और मावठा बरसा। विजिबिलिटी 600 से 800 मीटर के बीच बनी रही। 1.9 मिमी बारिश भी हुई। इस वजह से माैसम में घुली ठंडक के कारण दिन के तापमान में 8.6 डिग्री की गिरावट हुई।

अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 19.3 डिग्री पर पहुंच गया। माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर डाॅ. जीडी मिश्रा ने बताया कि बादलाें के कारण रात का तापमान दूसरे दिन भी सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा 16.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभागाें के इलाकाें में भी बारिश हुई।

कारण- दक्षिण-पश्चिम राजस्थान व सटे इलाकाें में 1.5 किमी ऊपर चक्रवात बना है। चक्रवात अरब सागर से नमी खींच रहा है, जिससे बारिश और काेहरे की स्थिति बनी।

आज- भोपाल, इंदाैर और हाेशंगाबाद संभागाें के जिलाें में मंगलवार को कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।



Source link