बेटा बना जान का दुश्मन: हमने सोचा था कि बुढ़ापे की लाठी बनेगा, अब वही हम पर लाठियां बरसा रहा, हमारी भी सुनिए साहब..

बेटा बना जान का दुश्मन: हमने सोचा था कि बुढ़ापे की लाठी बनेगा, अब वही हम पर लाठियां बरसा रहा, हमारी भी सुनिए साहब..


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Couple From ASP Said They Were Brought Up With Great Love, Now They Are Bent On Killing Themselves, Nobody Is Listening To Our Agony

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेटै से परेशान दंपती

  • मझगवां क्षेत्र की घटना, पीड़ित दंपती पहुंचे थे एसपी की जनसुनवाई में शिकायत लेकर

चार बेटियों के बाद इकलौता बेटा हुआ था। बड़े लाड़-प्यार से पाला था। सोचा था कि बुढ़ापे की लाठी बनेगा पर वह बुढ़ापे में लाठी बरसा रहा है। उसकी दहशत में छह महीने से घर से भागे-भागे फिर रहे हैं। मझगवां थाने में शिकायत करने पर पुलिस भी हमारी व्यथा नहीं सुनती। कहती है कि वह तो हमारा मुखबिर है। उस पर कैसे कार्रवाई कर दें। मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे एक बुजुर्ग दंपती ने इकलौते बेटे की ज्यादती से बचाने की गुहार लगाते हुए यह बात कही।

एसपी कार्यालय

एसपी कार्यालय

आपराधिक प्रवृत्ति का है बेटा
जानकारी के अनुसार गिरदुहा थाना मझगवां निवासी 60 वर्षीय सोहनलाल काछी और उनकी पत्नी शशि बाई काछी मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची थी। शिकायत कर बताया कि उनकी चार बेटियों की शादी हो चुकी है। इकलौता बेटा संजू उर्फ संजीव कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ मझगवां, सिहोरा, शहडोल, मंडला व जबलपुर में कई प्रकरण दर्ज हैं। 11 जून 2020 को बेटे ने हम दोनों पर लाठी से जानलेवा वार किया। किसी तरह दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई। शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराएं लगाई और गिरफ्तार कर थाने से ही छोड़ दिया गया।
छह महीने से घर छोड़कर भटक रहे
दंपती ने बताया कि इकलौते बेटे की दहशत के चलते वह छह महीने से इधर-उधर भटक रहे हैं। वह धारदार हथियार लेकर जान से मारने के लिए उन्हें खोजता रहता है। यहां तक कि पीएम योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए रखा आठ हजार ईट, सीमेंट, सरिया तक उसने बेच डाला। सात नवंबर को वह गिरफ्तार भी हुआ। 22 को मझगवां थाने में उलटे उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी। मामले में एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि पूर्व में भी ये प्रकरण सामने आया था। पिता-पुत्र के बीच का प्रकरण है। मामले में मझगवां थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।



Source link