भोपाल में सनकी सीरियल किलर गिरफ्तार: खजाना दिलाने के नाम पर जंगल में ले जाकर करता था हत्या; 6 लोगों को उतार चुका मौत के घाट, 74 लोगों से पूछताछ के बाद मिला सुराग

भोपाल में सनकी सीरियल किलर गिरफ्तार: खजाना दिलाने के नाम पर जंगल में ले जाकर करता था हत्या; 6 लोगों को उतार चुका मौत के घाट, 74 लोगों से पूछताछ के बाद मिला सुराग


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Breaking Used To Kill By Taking The Forest In The Name Of Treasure 6 People Killed, Their Clues Found After Interrogation Of 74 People

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी मनीराम सेन भोपाल में युवक की हत्या के पहले 5 लोगों को खजाना दिलाने के नाम पर मौत के घाट उतार चुका था। – प्रतीकात्मक फोटो

  • वर्ष 2017 में आजीवन कारावास की सजा काटकर आया था जेल से बाहर
  • भोपाल में 18 नवंबर 2020 में भी एक युवक की इसी तरह हत्या की थी

भोपाल में करीब दो महीने युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाला सीरियल किलर निकला। उसने भोपाल में भी जमीन में गढ़े खजाने का लालच देकर नवंबर 2020 में एक युवक की हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। अब तक वह 6 लोगों को इसी तरह जंगल में ले जाकर हत्या कर चुका है। पुलिस आरोपी तक 74 लोगों से पूछताछ के बाद पहुंच सकी।

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार गत 8 नवंबर 2020 को थाना सूखीसेवनिया अंतर्गत ग्राम अब्दुल्ला बरखेड़ी के जंगल में पत्थर से सिर कुचली आदिल वहाव की लाश मिली थी। जांच में सामने आया कि अशोका गार्डन में रहने वाले आदिल ने खजाना (जमीन में गढ़ा सोना) के लालच में किसी मनीराम सेन को 17 हजार रुपए दिए थे।

आदिल उससे रुपए वापस मांग रहा था, लेकिन मनीराम सेन नहीं लौटा रहा था। हत्या के बाद से ही उसके फरार होने के कारण सबसे पहले उस पर ही संदेह गया। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए नकद इनाम रखा था। मुखबिर की सूचना पर मनीराम सेन को राहतगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह मंगलवार यानी आज ही इलाहाबाद से लौटकर सागर जिले के राहतगढ़ पहुंचा था।

उसने बताया कि आदिल उस पर जल्द से जल्द रुपए वापस मांग रहा था। इसलिए वह 7 नवंबर को आदिल को स्कूटी से सूखीसेवनिया के जंगल में ले गया। यहां उसे तंत्र विद्या करने का झांसा देकर आंखें बंद करने को कहा। जब उसे लगा कि आदिल अब आंखें नहीं खोलेगा तो उसने उसके सिर पर पत्थर मारा। इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा कुचल दिया था। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए 74 लोगों से पूछताछ की थी।

2006 में एक साथ 5 लोगों को मारा था

एएसपी भदौरिया ने बताया कि आरोपी मनीराम सेन वर्ष 2000 में थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा में खजाना दिलाने के नाम 5 लोगों की हत्या की थी। उसने जमीन में गढ़ा खजाना दिलाने के नाम पर 5-5 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद वह सभी को जंगल में ले गया। उसने उन्हें एक-दूसरे से एक-एक किमी की दूरी पर पेड़ के नीचे बैठा दिया था।

उन्हें तंत्र विद्या के नाम पर धागा बांधा और बोरा रखकर आंखें बंद कर मंत्र जाप करने को कहा। इसके बाद उसने एक-एक कर सभी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। वह करीब डेढ़ साल तक फरार रहा था। उसके बाद पकड़ा गया था। उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वर्ष 2006 में पैरोल पर छूटने के बद वह फरार हो गया था। करीब 4 महीने बाद वह गुजरात से गिरफ्तार हुआ था। आजीवन कारावास की सजा वर्ष 2017 में पूरी हो गया। वह अशोका गार्डन की नवाब कालोनी में रहने लगा था।



Source link