युवक की हत्या: खंडहर में मिला युवक का शव, पत्थर से कुचला हुआ था मुंह

युवक की हत्या: खंडहर में मिला युवक का शव, पत्थर से कुचला हुआ था मुंह


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Body Of A Young Man Found In The Ruins, The Mouth Was Crushed With Stone, Was Addicted To Drugs

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • ट्रांसपोर्ट नगर में एक गुटखा गोदाम के पीछे मिला है शव
  • नशे के चलते हत्या की आशंका

एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार रात बहोड़ापुर ट्रांसपोर्ट नगर की है। युवक का शव एक गुटखा गोदाम के पीछे खंडहर में पड़ा मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया है। कुछ ही देर में मृतक की पहचान भी हो गई है। वह नशे का आदी है। पुलिस को आशंका है कि उसके साथ उठने बैठने वालों ने ही किसी बात पर झगड़ा होने के बाद हत्या की है। पुलिस यह पता कर रही है कि आखिरी समय उसके साथ कौन-कौन थे।

बहोड़ापुर थाना पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली थी कि एक युवक का शव ट्रांसपोर्ट नगर में पूजा गुटखा के गोदाम के पीछे खंडहर में पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को निगरानी शिनाख्त के प्रयास किए तो उसकी शिनाख्त नवगृह कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र नंदाराम प्रजापति के रूप में हुई है। मृतक एक दिन पहले से लापता था। वह नशे का आदी था और अक्सर इस तरह घर नहीं आता था। इसलिए परिवार के लोग उसे तलाश नहीं रहे थे। युवक का मुंह पत्थर से कुचला हुआ है। गले पर भी साफी से कसने के निशान दिख रहे हैं। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया गया है।

नशे के चलते हत्या की आशंका

पुलिस को पता लगा है कि मृतक नशे का आदी था। अब उसकी हत्या का कारण भी यह नशा ही सामने आने की आशंका है। पुलिस पता कर रही है कि आखिरी बार उसके साथ कौन-कौन बैठा था। उन्हीं के बीच किसी बात को लेकर झगड़े के बाद हत्या की गई है।



Source link