सख्ती से करेंगे कार्रवाई: आज से हॉकर्स जोन में लगेंगी फल-फूल चाट और अन्य व्यवसायियों की दुकानें

सख्ती से करेंगे कार्रवाई: आज से हॉकर्स जोन में लगेंगी फल-फूल चाट और अन्य व्यवसायियों की दुकानें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • From Today, Shops Of Fruit flower Chaat And Other Businessmen Will Be Set Up In The Hawkers Zone

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हॉकर्स जोन में कुल 113 दुकानाें के लिए जगह

  • क्योंकि सोमवार दोपहर सिनेमा चौक और फूल गली में अफसरों ने व्यवसायियों से कहा कि कल से यहां नहीं लगेंगी दुकानें
  • सब समझ आ गया ना इसलिए शाम को पांच लोग पहुंच गए हॉकर्स जोन

सिनेमा चौक और फूल गली मंगलवार से अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी। यहां लगने वाली फल, चाट, ज्यूस और फूल-माला की दुकानें ओवर ब्रिज के पास बनाए गए हॉकर्स जोन में लगेंगी। इसके लिए सोमवार दोपहर एसडीएम, सीएसपी और निगम उपायुक्त सिनेमा चौक पहुंचे।

यहां निगम कर्मचारियों ने व्यवसायियों से दो टूक कह दिया कि कल से एक भी दुकान यहां नहीं लगेंगी। सभी लोग ओवर ब्रिज के पास हॉकर्स जोन में दुकानें लगाए। जो पहले आएगा उसे पहले जमीन मिल जाएगी। बाद में आने वाले को बाद की दुकानें मिलेंगी। यहां से अफसर पैदल ही फूल बाजार पहुंचे। यहां भी सभी फूल व्यवसायियों को अफसरों ने हिदायत देकर मंगलवार से हॉकर्स जोन में दुकानें लगाने की बात कही। इसके बाद शाम को करीब पांच ज्यूस विक्रेताओं के साथ ही अन्य व्यवसायी अपना हाथठेला लेकर हॉकर्स जोन में मौके की जगह पाने के लिए पहुंच गए। उपायुक्त दिनेश मिश्रा ने निगम अमले के साथ हॉकर्स जोन में चूने से जमीन आवंटन के लिए लाइनें खींचवा दी।

ओवर ब्रिज के पास बनाए गए हॉकर्स जोन में कुल 113 दुकानों के लिए चूने की लाइनें बनाकर निगम ने जमीन चिह्नित की। इसमें चाट दुकानों के लिए 37, फल 29, ज्यूस 14 और फूलमाला 33 दुकानों के लिए जमीन चिह्नित की गई है। यहां फल, चाट वालों को 8 बाय 9 वर्गफीट और फूल विक्रेताओं को पांच बाय 8 वर्गफीट की जगह आवंटित की जा रही है।

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर करेंगे आवंटन
हॉकर्स जोन में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर व्यवसायियों को जगह आवंटित की जाएगी। शाम तक पांच लोगों यहां आ गए। मंगलवार से सिनेमा चौक और फूलगली में दुकानें नहीं लगेंगी। अतिक्रमण हटाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। -दिनेश मिश्रा, उपायुक्त, नगर निगम

विस्थापन के लिए ऐसे चला घटनाक्रम

  • सोमवार सुबह 10.30 बजे जेसीबी, डंपर सहित 50 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी सिविल लाइंस स्थित जोन कार्यालय परिसर में एकत्र हुए।
  • कर्मचारियों को बताया कि कही अवैध निर्माण तोड़ने प्रशासनिक अफसरों के साथ जाना है।
  • दोपहर 12.30 तक इंतजार के बाद राजस्व विभाग के कर्मचारी वापस निगम पहुंच गए। वहीं अतिक्रमण विरोधी दस्ते में शामिल कर्मचारी कोतवाली थाने पहुंच गए।
  • दोपहर 1.30 बजे एसडीएम संजीव पांडेय, सीएसपी ललित गठरे और उपायुक्त दिनेश मिश्रा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतरसिंह तंवर सहित अन्य अफसरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में चर्चा की। इसके बाद कार्रवाई के लिए दोपहर 2.25 बजे सिनेमा चौक पहुंचकर व्यवसायियों को दी हिदायत कि कल से यहां दुकान नहीं लगाए।

यह होगा आगे
सिनेमा चौक पर व्यवस्थित पार्किंग के लिए व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह फूलगली में भी वाहनों के पार्किंग के लिए इंतजाम किया जाएगा।



Source link