Ford EcoSport
फोर्ड इंडिया ने इकोस्पोर्ट 2021 के नये एडिशन को पेश कर दिया है. ग्राहकों को बीएस6 इंजन के साथ पेट्रोल व डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. टाइटेनिमय ट्रिम वैरिएंट में अब सनरूफ भी होगा.
फोर्ड इंडिया के मार्केटिंग निदेशक विनय रैना ने बताया कि ग्राहकों की मांग और सहूलियत के आधार पर हम अपने सभी वैरिएंट को नये फीचर्स और वैल्यू के साथ पेश कर रहे हैं. नये लाइनअप के साथ, हमनें न केवल ग्राहकों द्रवारा प्राप्त फीडबैक का ध्यान रखा है बल्कि आगे भी नये फीचर्स की गुंजाइश छोड़ी है. ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर ही टाइटेनियम ट्रिम मॉडल में सनरूफ लाया गया है.
क्या हैं फीचर्स
फोर्ड इकोस्पोर्ट में 1.51 TCSi डीजल इंजन है तो 100PS पावर और 215 Nm टॉर्क देता है. 3 सिलेंडर वाले 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन अपने सेग्मेंट में बेस्ट 122 PS पावर और 149 Nm टॉक जेनरेट करता है. ग्राहकों के पास दोनों इंजन में 5 स्पीड वाला मैनअुल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. इकोस्पोर्ट का पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक मिलेगा.यह भी पढ़ेंः Audi A4 2021 भारत में लॉन्च हुई, 42.34 लाख रुपये के शुरुआती कीमत में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स
बेस्ट इन क्लास इन्फोटेनमेंट
फोर्ड इकोस्पोर्ट की पूरी लाइनअप में वर्ल्ड क्लास फोर्डपासटीएम मोबिलिटी एंड कनेक्टिविटी सॉल्युशन है. यह एक स्मार्टफोन ऐप है. इस फैक्ट्री फिटेड क्लाउड कनेक्टेड डिवाइस में ड्राइवर कई तरह के ऑपरेशन कर सकता है. जैसे – स्टार्टिंग, स्टॉपिंग, लॉकिंग या अनलॉकिंग रिमोटली आदि.
2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट में 6 एयरबैग्स तक की सुविधा मिलेगा ताकि ड्राइवर और अन्य पैसेंजर्स को सुरक्षा मिल सके. अपने सेग्मेंट में 8 इंच का बेस्ट इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम भी है, जिसे एप्पल कारप्ले अैर एंड्रॉयड ऑटो कम्पेटेबल है.
Ford EcoSport – 1.5l Ti-VCT PETROL
Ambiente MT INR 799,000
Trend MT INR 864,000
Titanium MT INR 979,000
Titanium+ Automatic INR 1,119,000
Sports MT INR 1,099,000
Ford EcoSport – 1.5l TDCi DIESEL
Ambiente MT INR 869,000
Trend MT INR 914,000
Titanium MT INR 999,000
Sports INR 1,149,000