बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा (PIC: AP)
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल के बाएं हाथ की कलाई में मोच आ गई है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्हें चोट लगी. ऐसे में अब यह विकेटकीपर-बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अगले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.More details 👉 https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. वहीं, चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं. वहीं, अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं.