रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
चोट के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे और वो मेलबर्न टेस्ट के बाद टीम से जुड़े थे
तीसरे टेस्ट से पहले रोहित को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था, जिससे यह तय हो गया कि वह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे. हालांकि इसके बाद सवाल उठने लगे कि वह ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करेंगे. स्पोर्ट्स टुडे की खबर के अनुसार सिडनी में रोहित ओपनिंग करेंगे और वह खराब फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे.
गिल को रोहित के साथ मिल सकता है ओपनिंग का मौका
खबर के अनुसार रोहित पिछले मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेंगे. मयंक अग्रवाल ने अभी तक पिछले दो टेस्ट मैचों में 17, 09, 00 और 05 रन की पारियां खेली हैं. जबकि गिल ने डेब्यू करते हुए मेलबर्न में पहली पारी में 45 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 35 रन बनाए थे.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को रोहित शर्मा से शतक की उम्मीद, कहा- उनके हिसाब से है विकेट
रोहित शर्मा सिडनी में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद मेलबर्न टेस्ट के बाद टीम इंडिया से जुड़े थे. आईपीएल के दौरान रोहित को काफ इंजरी हुई थी, जिसके बाद वह बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे और फिर पिछले महीने ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे.