वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक सीक्रेट संदेश शेयर किया है. (Wasim Jaffer, Ajinkya Rahane/Instagram)
इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के नाम एक बार फिर से सीक्रेट मैसेज भेजा है. हालांकि, इस बार वाला सीक्रेट मैसेज थोड़ा मुश्किल है और फैन्स इसे डिकोड करने में काफी कन्फ्यूज भी हो रहे हैं.
वसीम जाफर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजी कोच हैं. यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन से ही वह सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्ट और मीम्स के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. जाफर ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से पहले भी भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अजिंक्य रहाणे को एक सीक्रेट संदेश भेजा था.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: 3 टीमों पर मंडराया कोरोना का खतरा, होटल स्टाफ पाया गया पॉजिटिव
Sourav Ganguly Health Update: सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टीअब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक बार फिर से जाफर ने अंग्रेजी में एक संदेश अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस मैसेज में लिखा है, ”आज मैंने झील के किनारे अच्छी फिल्टर कॉफी ली. यह शानदार है कि मछली पानी के अंदर सांस ले सकती है. मैं डोम्बिवली में चे ग्वेरा के पोट्रेट के पास से किसी पुराने साथी से टकराने से पहले गुजरा, जिसके पास बोरीवली में एक रेस्टोरेंट है.” सिडनी टेस्ट के लिए गुड लक…
Today I had nice filter coffee by the lake. Amazing how fish can breathe underwater. Then I walked past a potrait of Che Guevara before bumping into an old pal from Dombivali who now has a restaurant in Borivali.Btw good luck for SCG test @ajinkyarahane88 #Decode 😉 #AUSvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 4, 2021
वसीम जाफर के इस सीक्रेट संदेश को लेकर फैन्स थोड़ा कन्फ्यूज भी हैं. दरअसल, झील के किनारे फिल्टर कॉफी को लेकर लोग अलग-अलग अंदाजा लगा रहे हैं. कुछ लोग इसे केएल राहुल से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग रविचंद्रन अश्विन से. कुछ लोग इसे मयंक अग्रवाल से भी जोड़ कर देख रहे हैं.
RahulGillPujaraRohitRahane
— Science wala ladka (@sciencewalaldka) January 4, 2021
The top 5 – Mayank (lake as in Blore ) gill (fish ) Guevara ( Pujara)Rahane (Dombivali) Rohit ( Borivali)
— Nambo (@nitin_nam) January 4, 2021
Filter coffee can be both for mayank and KL. Both from karnataka
— strugglerr (@strugglerr1) January 4, 2021
Ashwin, gill, Cheteshwar pujara! That’s what I figured out! 😅
— Harsha Jakkula (@HarshaJakkula2) January 4, 2021
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था और दूसरा मेलबर्न में. एडिलेड टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच था, जिसे पिंक बॉल से खेला गया. एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. मेलबर्न टेस्ट में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.