सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 3 टीमों पर कोरोना का खतरा!
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के लिए चेन्नई के होटल में ठहरी 3 टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने कमरे में बंद हैं, होटल के 20 कर्मचारियों को कोरोना हो गया है.
होटल में खिलाड़ी हैं सुरक्षित
एक टीम के अधिकारी ने बताया कि होटल स्टाफ के सदस्य जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर थे और खिलाड़ियों के संपर्क में नहीं हैं. अधिकारी ने कहा, ‘यह सही है कि कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर थे. खिलाड़ी ठीक हैं.’ होटल में रुके एक खिलाड़ी ने कहा कि वे होटल के अपने कमरों के अंदर ही हैं. खिलाड़ी ने कहा, ‘अब तक चीजें ठीक हैं. हमारा परीक्षण हुआ है और हम अपने कमरों में ही हैं.’
मुंबई की टीम ने की खाने में शिकायतइससे पहले मुंबई की टीम ने होटल के खाने में शिकायत की थी. बांद्रा कुर्ला के होटल में ठहरी मुंबई और दिल्ली की टीमें खाने की क्वालिटी से खुश नहीं थी, जिसके बाद वहां के चीफ शेफ के साथ बैठक की गई. रिपोर्ट के मुताबिक अब मामला सुलझा लिया गया है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का कार्यक्रम
बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज 10 जनवरी से हो रहा है. कोरोना वायरस के बाद ये भारत का पहला घरेलू टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट का फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा. इन मुकाबलों का आयोजन 6 राज्यों में किया जाएगा.