Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन उज्जैन में 8 जनवरी को होगा यानी उम्मीदों के टीके की उज्जैन में तैयारियां शुरू हो गई है। जिला टीकाकरण विभाग की पांच सदस्यीय टीम इसे अंजाम देगी। ड्राय रन के दौरान वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं होगा पर यह वैक्सीनेशन के पहले की पूरी रिहर्सल होगी।
फाइनल टीकाकरण शुरू करने से पहले उसकी खामियों को दूर किया जाएगा। जैसे टीके को जुटाने और टीकाकरण की जांच प्रक्रिया, क्षेत्र में कोविन के उपयोग, क्रियान्वयन, रिपोर्टिंग के बीच में तालमेल और चुनौतियों की पहचान करना, वास्तविक क्रियान्वयन के बारे में मार्गदर्शन और यदि सुधार की जरूरत हो तो उसे चिन्हित करना आदि के बारे में पता चल सकेगा। को-वीन एप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग की भी टेस्ट होगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. केसी परमार ने बताया 8 जनवरी को ड्राय रन किया जाएगा। इसके लिए भोपाल से आदेश मिल गए हैं। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समय तय किया जाएगा।
जानिए…क्या है ड्राय रन
ड्राय रन का मतलब पूरे टीकाकरण प्रोसेस की मॉकड्रिल होगी। यानी सबकुछ वैसा ही होगा जैसा टीकाकरण अभियान में होने वाला है। सिवाय वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के। डमी वैक्सीन कोल्ड स्टोरेज से निकाल वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाना। साइट्स और क्राउड मैनेजमेंट को भी टेस्ट किया जाएगा। वैक्सीन की रियल टाइम मॉनिटरिंग को भी परखा जाएगा।
आगे क्या… रिपोर्ट तैयार होगी, टास्क फोर्स करेगी रिव्यू
ड्राय रन होने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसे स्टेट लेवल पर बनी टास्क फोर्स को भेजा जाएगा। जो कि रिपोर्ट का रिव्यू करेगी। इसके बाद रिपोर्ट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इसी प्लान के तहत ही टीकाकरण किया जाएगा।