करोड़पति बनने के चक्कर में रोड पर आया जबलपुर का ये शख्स, पढ़ें- कैसे लगा ‘चूना’

करोड़पति बनने के चक्कर में रोड पर आया जबलपुर का ये शख्स, पढ़ें- कैसे लगा ‘चूना’


सांकेतिक फोटो.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के चरगवां थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के नाम पर ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है.

जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के चरगवां थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के नाम पर ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है. चरगवां थाना के कुलोन ग्राम के एक व्यक्ति से कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर हजारों की ठगी की गई. जबलपुर के चरगवां थानांतर्गत कुलोन ग्राम के गुलाब पटेल ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने उन्हें वॉट्सऐप पर कॉल किया. उसने कहा कि वह कौन बनेगा करोड़पति से मृत्युंजय बोल रहा है. आप से कुछ सवाल पूछने हैं. उन्होंने सवाल के जवाब दिए तो युवक ने 25 लाख रुपये की रकम जीतने के बारे में बताया.

शिकायत के मुताबिक आरोपी ने पीड़ित से कई दस्तावेज भी ले लिए और उसके बाद कहा गया कि यह रकम आने के लिए आपको 50 हजार रुपये देने हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने यह कहकर 27 हजार की रकम खाते से ट्रांसफर करा ली. इसके बाद अभी तक पीड़ित सिंह के पास ना तो कोई कौन बनेगा करोड़पति से पैसा आया और न ही उस व्यक्ति का कोई फोन. ओर अब वह मोबाइल नंबर से फोन उठाना भी बंद कर दिया.

जेवर तक रखे गिरवी
पीड़ित युवक ने बताया कि उसको फोन आने के बाद बहुत खुशी हुई जिसके बाद उसने घर में रखें गहने गिरवी रखकर पैसे उधार लेकर युवक के खाते में ट्रांसफर करवाएं. इसके बदले में आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर 25 लाख की एक चेक की फोटो व्हाट्सएप पर भेज दी है. वहीं परेशान होकर पीड़ित ने चरगवां थाना पहुंचकर शिकायत देते हुए आरोपी मृत्युंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. चरगवां थाना प्रभारी रीतेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लोगों के झांसे में न आएं.








Source link