चहल के साथ शादी से पहले दुल्हन के लिबास में धनश्री ने किया था डांस, VIDEO वायरल

चहल के साथ शादी से पहले दुल्हन के लिबास में धनश्री ने किया था डांस, VIDEO वायरल


धनश्री वर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Dhanashree Verma/Instagram)

शादी, सगाई, हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरों के बाद धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ सात फेरे लेने से पहले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में हैं और डांस कर रही हैं.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले महीने 22 दिसंबर 2020 को कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद इस कपल ने शादी, सगाई, हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों के बाद धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ सात फेरे लेने से पहले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन के लिबास में हैं और डांस कर रही हैं.

धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं और अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने शादी से पहले अपने एक डांस का वीडियो शेयर किया है. यह डांस उन्होंने सभी दुल्हनों के लिए किया और फैन्स को उनका यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है.

IND vs AUS: शार्दुल और नवदीप में उलझे रहाणे, अब सिडनी का मौसम करेगा कप्‍तान का काम आसान

धनश्री वर्मा इस वीडियो में दुल्हन के लिबास में हैं और बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘अरे रे अरे ये क्या हुआ’ पर डांस करती हुए नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने कैप्शन दिया है, ”यह सभी दुल्हनों के लिए… डांस वीडियो आ चुका है. मिसेज चहल बनने से पहले एक क्विक डांस सेशन.”

बता दें कि शादी के बाद हनीमून के लिए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दुबई गए थे. धनश्री और चहल ने दुबई से अपने हनीमून की भी कई तस्वीरें शेयर की थी. इस दौरान दुबई में इस कपल में महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी से मुलाकात की थी और डिनर भी किया था.








Source link