Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एएसपी अमरेंद्र सिंह के साथ हाथ में मोबाइल लिए हुए लोग
- उम्मीद खो चुके लोगों को मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे खिल उठे
उज्जैन जिले के एसपी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को जब लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल उनके हाथों में दिए तो उनके चेहरे खिल उठे। उम्मीद खो चुके लोगों के लिए यह किसी ख्वाब से कम नहीं था। यह वे लोग थे जो दोबारा मंहगे मोबाइल खरीद पाने में सक्षम नहीं थे। ऐसे में उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि गुम हुआ मोबाइल दोबारा उनके हाथों में आएगा।
एसपी ने बताया कि पिछले छह माह में मोबाइल गुम होने की ढेरों शिकायतें आईं थीं। मोबाइल ढूंढने के लिए उन्होंने आईटी सेल को जिम्मेदारी दी थी। धीरे-धीरे करके 49 लोगों के मोबाइल मिल गए। गुम हुए मोबाइलों की कीमत करीब 8.84 लाख रुपए है। बुधवार को सभी को बुलाकर उन्हें मोबाइल दे दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ और मोबाइल भी मिले हैं जिनका उपयोग अपराधों में हुआ है। इसलिए उन्हें कोर्ट के आदेश से लौटाया जाएगा। मोबाइल पाने के बाद लोगों ने कहा कि वे तो उम्मीद खो चुके थे। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इसमें से बहुत से मोबाइल को गुम हुए छह माह से अधिक समय हो था। अभी और भी मोबाइल मिलने की उम्मीद है। उन्हें भी जल्द ही लोगों को लौटाया जाएगा।
क्या कहा लोगों ने
हम तो उम्मीद ही खो चुके थे। घर आकर पुलिस ने बताया तो यकीन ही नहीं हो रहा था- संगीता मालवीय
पिछले साल अगस्त में मेरा मोबाइल खो गया था। पुलिस में शिकायत की थी लेकिन उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल मिलेगा। मंहगा मोबाइल खरीद पाना मुश्किल हो रहा था -मोहित सेन
मेरा मोबाइल पिछले साल जुलाई में गुम हुआ था। किसी तरह से एक सस्ता मोबाइल खरीदा। आज गुम हुआ मोबाइल मिला तो बहुत खुशी हुई -जफर मियां