होंडा अमेज पर कितना मिल रहा डिस्काउंट
>> होंडा अमेज के पेट्रोल व डीजल VXMT और VXCVT एक्सक्लूसिव एडिशंस पर 27000 रुपए तक के फायदे हैं.
>> इनमें 12000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट है.>> इसके अलावा 15000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है.
>> अमेज एक्सक्लूसिव एडिशन की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 796000 रुपए से शुरू है.
>> डीजल वेरिएंट्स पर भी ग्राहकों को यही फायदे मिलेंगे.
>> होंडा अमेज की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.17 लाख रुपए से शुरू है.
अमेज 2021 मॉडल पर मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट-
>> 2021 ईयर मॉडल पर आपको 25000 रुपए तक की छूट मिलेगी.
>> होंडा अमेज के पेट्रोल वेरियंट पर 15000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा.
>> पुरानी कार एक्सचेंज पर 10000 रुपए का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
डब्लूआर-वी पर भी मिल रहा डिस्काउंट
>> डब्लूआर-वी पर 40000 रुपए तक की छूट मिल रही है.
>> 2021 और एक्सक्लूसिव एडिशंस को छोड़कर अन्य सभी पेट्रोल/डीजल वेरिएंट पर 15000 रुपए तक की कैश डिस्काउंट मिलेगा.
>> अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो आपको 15000 रुपए तक की छूट मिलेगी.
>> 2020 ईयर मॉडल डब्लूआर-वी पर 25000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा.
>> इसके अलावा 2020 मॉडल पर 15000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
>> डब्लूआर-वी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 849900 रुपए है.
सिविक पर मिलेगी 2.5 लाख रुपए तक की छूट मिलेगा-
>> सिविक की एक्स शोरूम कीमत 17,93,900 रुपए से शुरुआत है.
>> इस मॉडल पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलता है.
>> सिविक पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.
>> इसके अलावा डिजिटल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा.
>> कॉरपोरेट्स के लिए सभी मॉडल्स पर अतिरिक्त ऑफर्स हैं.
>> अधिक जानकारी के लिए निकटतम होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
जैज पर मिल रही कितनी छूट
>> होंडा की नई जैज के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 40000 रुपए तक की छूट मिल रही है.
>> 2021 ईयर मॉडल के मामले में सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 15000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा.
>> इसके अलावा 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
>> 2020 ईयर मॉडल के मामले में जैज पेट्रोल पर 25000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा.
>> इसके अलावा 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा.
>> नई होंडा जैज की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7,49,900 रुपए है.