तीन जगह 150 से ज्यादा कौए मृत मिले: पशु चिकित्सकों ने दो शवों के साथ तीन के लेकर सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे

तीन जगह 150 से ज्यादा कौए मृत मिले: पशु चिकित्सकों ने दो शवों के साथ तीन के लेकर सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शाजापुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आज मटन शॉप की जांच के लिए कार्रवाई करेगी नपा की विशेष टीम

लगातार दूसरे दिन भी कौए मरने के मामले सामने आए। पशु चिकित्सकों, वन विभाग और नपा की टीम अलर्ट दिखी। सबसे ज्यादा मृत कौए रेलवे स्टेशन पर मिले। सांपखेड़ा के पास सरकारी स्कूल के पास भी बीमार पक्षियों को देखा गया। पीपीई किट पहने रेलवे स्टेशन पहुंचे पशु चिकित्सकों ने शवों का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं। वहीं से रिपोर्ट आने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका की पुष्टि हो पाएगी।

बर्ड फ्लू को लेकर सबसे पहले भास्कर ने अधिकारियों को अलर्ट करते हुए शाजापुर में भी कौओं की मौत होने के मामले को उजागर किया था। अधिकारियों ने मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया। पशु चिकित्सक मुकेश कुमार सिंघल, डॉ. राजकुमार गामी, वन विभाग से रेंजर अशोक बघेल, सीताराम तिवारी, कमलेश सोनी ने रेलवे स्टेशन पहुंच पड़ताल की तो यहां 40 से ज्यादा कौए मरे हुए और बीमार स्थिति में दिखे। डाॅ. सिंघल ने दो शवों और तीन बीमार पक्षियों के सैंपल भोपाल भेज दिए हैं।

सिर्फ कौओं की मौत, दूसरे पक्षियों पर नहीं दिखा असर
पशु चिकित्सकों ने इस मामले का बारीकी से अध्ययन करना शुरू कर दिया है। डाॅ. सिंघल के अनुसार फिलहाल सिर्फ कौओं पर ही किसी बीमारी का असर दिख रहा है। मौतें भी इन्हीं की हुई, जबकि शहर में दूसरे पक्षियों पर ऐसा कोई असर नहीं दिखा। दूसरे दिन एक साथ 60 से ज्यादा कौओं के मरने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के लोगों में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि कौओं की मौत क्यों हो रही है। डॉ. सिंघल के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। इसके पहले कुछ भी बोल पाना सही नहीं होगा।

अब हर माह होगी जांच : शहर में मटन शॉप और चिकन सेंटरों की जांच करने के लिए नपा ने भी प्लानिंग कर ली है। नपा सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया पुलिस की सहभागिता से नपाकर्मियों की टीम बनाकर हर माह जांच की जाएगी। तय मापदंड पूरे नहीं करने वाली दुकानों को सील किया जाएगा।



Source link