- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Fastag Will Now Be Installed On Toll Plazas By 15 February; Banks And Companies Put Their Employees On The Toll Plaza Itself
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल हाईवे से गुजरने वाले टोल प्लाजा पर बिना फास्टैग के वाहन अब 15 फरवरी तक नकद देकर गुजर सकेंगे। हालांकि वह आने जाने का टोल एक साथ नहीं दे सकेंगे। इससे उन्हें जो एक तरफ की 50% राशि की छूट मिलती थी वह नहीं मिलेगी। यानी उन्हें डेढ़ गुना पैसा खर्च करना होगा। उदाहरण के लिए अभी चितोरा टोल प्लाजा पर एक तरफ का टोल 120 और आने जाने का 180 रुपए लगता था, अब 120, 120 रुपए ही देना पड़ेगा।
यह सुविधा नकद में नहीं है। सिर्फ फास्टैग वालों को ही यह 50% छूट की सुविधा मिल रही है। फिलहाल चितौरा, सीहोरा और मालथौन के पास लगे टोल प्लाजा पर आने-जाने के लिए एक-एक कैश लाइन भी रखी गई है। इसके अलावा 6 लाइन (सीहोरा में 4) टोल प्लाजा पर कैशलेस (फास्टटैग) वाहन चालकों के लिए हैं। बैंक और विभिन्न कंपनियों ने फास्टैग लगवाने के लिए अब टोल प्लाजा पर ही कर्मचारी खड़े कर दिए हैं। जो 0 से लेकर रिचार्ज सहित 100 200 और 300 तक में फास्ट टैग लगा रहे हैं। यह लोगों पर निर्भर है कि उन्हें कितने से रीचार्ज करवाना है या बिना रीचार्ज का ही फास्टटैग लगवाना है।
फास्टैग से यह है सुविधा, जितनी जरूरत उतना ही रीचार्ज कराएं
जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक कर लेता है। इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह टोल प्लाजा पर रुके बगैर शुल्क का भुगतान लोग कर सकते हैं। वाहन में लगा यह टैग प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा। जब फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी, तो आपको उसे फिर से रीचार्ज करवाना पड़ेगा।