- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore (Madhya Pradesh) Bird Flu Outbreak Update; 300 Samples Sent To Bhopal Labs As Birds Death Toll Rises To 175
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम ने तालाब किनारे से सैंपल लिए, इसमें कुछ प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं।
शहर में लगातार मृत पक्षी मिल रहे हैं। बुधवार को एक बार फिर भी डेली कॉलेज परिसर में 11 मृत कौवे मिले। इसके साथ ही मृत कौवों की संख्या अब 175 तक पहुंच गई है। 29 दिसंबर से लगातार यहां मृत कौवे मिल रहे हैं। बुधवार को फिर से 300 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसे मिलाकर अब तक 418 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

गणेश नगर, पिपलियापाला तालाब, बिलावली तालाब के पीछे ग्रीन नर्सरी से प्रवासी पक्षियों के सैंपल्स लिए गए।
बर्ड फ्लू का असर पता करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिलेभर से पक्षियों की रेंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है। इसके तहत बिलावली तालाब, गणेश नगर, पिपलियापाला तालाब, बिलावली तालाब के पीछे ग्रीन नर्सरी से प्रवासी पक्षियों के सैंपल्स लिए गए। अब इन्हें जांच के लिए भोपाल की लैब भेजा जाएगा। बुधवार को 300 सैंपल्स जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। यह सैंपल्स बीते दो दिनों में लिए गए थे। विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्म्स से भी सैंपल्स लिए गए हैं। इसके अलावा मीट शॉप से भी सैंपल लिए गए हैं।