बर्ड फ्लू: टेंपल गेस्ट हाउस में 5, पुलिस काॅलाेनी में 2, उन्हेल के कब्रिस्तान में 12, दयानंद काॅलाेनी में 2 कबूतर मृत मिले

बर्ड फ्लू: टेंपल गेस्ट हाउस में 5, पुलिस काॅलाेनी में 2, उन्हेल के कब्रिस्तान में 12, दयानंद काॅलाेनी में 2 कबूतर मृत मिले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नागदा19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सावधान नागदा पहुंचा बर्ड फ्लू, पशु विभाग ने सैंपल भेजा भाेपाल

नागदा सहित आसपास के क्षेत्र में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। मंगलवार सुबह उन्हेल के कब्रिस्तान में 12 काैए मृत अवस्था में मिले, जिन्हें नायब तहसलदार अनु जैन ने टीम के माध्यम से दफनाने और सैंपल लेने की कार्रवाई की। वहीं नागदा में दयानंद काॅलाेनी में 2 कबूतर, टेंपल गेस्ट हाउस में 5, पुलिस काॅलाेनी में 2 काैए मृत अवस्था में मिले। सूचना पर एसडीएम आशुताेष गाेस्वामी, नपा सीएमओ माेहम्मद अशफाक खान, पशु चिकित्सक प्रदीप शर्मा ने एक मृत काैए काे सैंपल के रूप में जब्त किया।

अन्य काे नपा कर्मचारियों द्वारा दफन किया। पशु चिकित्सक शर्मा ने बताया क्षेत्र में मंगलवार काे पक्षियों के मरने की सूचना मिली है। यह एवियन इंफ्लूएंजा नाम की बीमारी है, जिससे पक्षियों की मौत हो रही है। यह पेयजल से पक्षियों में फैल रही है क्याेंकि बीमारीग्रस्त पक्षी जिस स्त्राेत से पानी पीता है और दूसरा पक्षी उसी स्थान से पानी पी रहा है ताे वह भी इस बीमारी की चपेट में आ रहा है।

यह है बर्ड फ्लू के लक्षण
बर्ड फ्लू होने पर कफ, डायरिया, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नाक बहना और बैचेनी हो सकती है। ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। एवियन इन्फ्लूएंजा या एवियन फ्लू को बर्ड फ्लू कहते हैं। यह मृत या जिंदा पक्षियों से इंसानों में फैलता है। संक्रमित पक्षी खाने या संक्रमित पानी पीने से यह रोग फैलता है। कौए सभी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा खतरा रहता है।



Source link