Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
बिजली कंपनी के अमले ने बियाबानी में चोरी की बिजली से रोशन हो रहे 16 कमरों के घर में चोरी पकड़ी है। घर में स्मार्ट मीटर लगे हुए थे। उपभोक्ता को पता था कि स्मार्ट मीटर में छेड़खानी की तो बिजली कंपनी के कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना मिल जाएगी। इससे बचने के लिए उपभोक्ता ने पोल से मीटर तक आने वाली केबल में कट लगाकर उसे ढांक दिया था। इससे मीटर में रीडिंग सही नहीं हो रही थी। जोन के अमले ने बारीकी से जांच की तो चोरी पकड़ में आई।
इसी तरह एक मीटर को स्विच सेे कंट्रोल किया जा रहा था। जिस तरह स्विच से बल्ब या ट्यूबलाइट ऑन या ऑफ किए जाते हैं, ठीक उसी तरह मीटर चलाया जा रहा था। स्विच बंद करने पर मीटर भी बंद हो जाता था। यहां भी एक लाख रुपए से अधिक का बिल थमाया है।
मीटर में छेड़छाड़ नहीं मिली, केबल जांची तो पकड़ में आई चोेरी
अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव के मुताबिक बियाबानी स्थित परवेज खान व मो. रईस के यहां मंगलवार सुबह जांच की गई थी। मकान और लोड के हिसाब से बिल कम आने पर सहायक इंजीनियर भास्कर घोष को जांच करने भेजा था। सबसे पहले मीटर चेक किया तो उसमें कोई खामी नहीं दिखी। फिर पोल से आ रही केबल की जांच की तो कट मिला। जिस तरह की केबल लगी है, उसमें अपने आप कट लगना या खराब होना संभव नहीं हैै।
व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से ही इस तरह का कट लगाकर सप्लाय रोकी जा सकती है। क्षेत्र में पांच उपभोक्ताओं के यहां चोरी के केस बनाए गए। एक उपभोक्ता ने कारस्तानी कर उसे स्विच से कंट्रोल करना शुरू कर दिया था। मीटर बाहर लगा हुआ था और स्विच घर के अंदर लगा रखा था।