रफ्तार बनी जानलेवा: मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था युवक, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत

रफ्तार बनी जानलेवा: मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था युवक, तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संतोष पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी।

मजदूरी कर युवक मंगलवार देर रात घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित किशनबाग निवासी संतोष कुमार (30) पुत्र मुन्नालाल जाटव घर के पास ही ट्रांसपोर्ट नगर में मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी और बच्चा हैं। मंगलवार सुबह वह मजदूरी के लिए निकला था, तो कह कर गया था कि रात को जल्दी आ जाएगा, पर काम ज्यादा होने देर हो गई। रात को वह पैदल ही घर लौट रहा था। नागदेवता मंदिर के पास हाइवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने संतोष को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद काफी दूर तक वह ट्रक से घिसटता चला गया। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी के लिए प्वाइंट अलर्ट किया। साथ ही, मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को डेड हाउस पहुंचाया। बुधवार सुबह जब युवक को तलाशते हुए परिवार के लोग थाना पहुंचे, तो शव की शिनाख्त संतोष के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।



Source link