सीएसपी ने दरोगा को फटकारा: सड़क पर गंदे पानी की शिकायत के बाद भी कोई नहीं आया, चक्काजाम किया तो दो घंटे में सफाई

सीएसपी ने दरोगा को फटकारा: सड़क पर गंदे पानी की शिकायत के बाद भी कोई नहीं आया, चक्काजाम किया तो दो घंटे में सफाई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाकिमवाड़ा चौराहे पर चक्काजाम करते रहवासी।

  • हाकिमवाड़ा चौराहा के रहवासियों का विराेध

नालियां जाम होने से सड़क पर भराने वाले गंदे पानी से परेशान हाकिमवाड़ा के रहवासियों का गुस्सा मंगलवार सुबह 11.45 बजे फूट पड़ा। घरों से बाहर निकल महिला, पुरुष व बच्चों ने मुख्य रास्ता जाम कर दिया। वाहनों की कतार लगना शुरू हुई तो जानकारी मिलने पर सीएसपी हेमंत चौहान मौके पर पहुंचे।

सीएसपी ने दरोगा और सफाई कर्मचारियों को फटकार लगा दी। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह निगम की जेसीबी लेकर पहुंचे और नालियों को खोलना शुरू किया। तब करीब 1.30 बजे जाम खोला। रहवासी रोहित भाटिया, अमन गांधी, विक्की भल्ला, अशोक देवड़ा, धर्मेंद्र शर्मा, बंटी ठाकुर ने बताया कि कई दिनों से नाली के गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे।

मिट्‌टी धंसने से जाम हुई नाली
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि लोगों से बात कर तुरंत जेसीबी मंगवाकर जाम नालियों को खोल दिया। इससे सड़क पर भरा पानी निकल गया है। सीवरेज लाइन की खुदाई से निकली मिट्टी धंसकर नाली में चली गई थी। सीवरेज ठेकेदार को मिट्टी हटाने का बोला था लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं जिस जगह सीवरेज लाइन डालने में दिक्कत आ रही थी वहां भी खुदाई चालू करवा दी है।



Source link