सुल्तानिया अस्पताल का निरीक्षण: टाॅयलेट की लाईट बंद व गदंगी देखकर नाराज हुए मंत्री सारंग, डिवीजनल कमिश्नर से बोले- अधीक्षक और सफाई एजेंसी को नोटिस दो

सुल्तानिया अस्पताल का निरीक्षण: टाॅयलेट की लाईट बंद व गदंगी देखकर नाराज हुए मंत्री सारंग, डिवीजनल कमिश्नर से बोले- अधीक्षक और सफाई एजेंसी को नोटिस दो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Taillight Lights Were Found Off, Angry At Seeing The Mess, Sarang, The Minister Said To The Divisional Commissioner Give Notice To The Superintendent And The Cleaning Agency

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार देर शाम भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया।

  • निर्देश, एजेंसी का एक माह का पेमेंट रोका जाए
  • कंडम उपकरणों का ऑडिट किया जाएगा

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार देर शाम सुल्तानिया जनाना अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्हें अस्पताल के टॉयलेट की लाईट बंद मिली। अस्पताल के अंदर और बाहर कई जगह गंदगी देखकर मंत्री सारंग नाराज हुए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद डिवीजनल कमिश्नर कवींद्र कियावत को निर्देश दिए सफाई एजेंसी के साथ ही अस्पताल डा. विजय कुमार नंदमर को नोटिस देकर जवाब तलब करें। उन्होंने सफाई एजेंसी का एक माह का पेमेंट रोकने के निर्देश भी दिए।
सारंग ने अस्पताल में भर्ती मरीज, उनके परिजन तथा डॉक्टर्स से बातचीत की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों के संबंध में स्वास्थ्य की सरकारी योजनाओं के लिये एक हेल्प-डेस्क तैयार की जाये, ताकि मरीजों को योजनाओं के बारे में मौके पर ही लाभ मिल सके। इसके लिये बाकायदा फार्म भरवाने की कार्यवाही भी अस्पताल में ही कर ली जाए।मंत्री ने अस्पताल में रखे कंडम उपकरणों का ऑडिट करा कर हटाने के निर्देश दिए। मंत्री के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ही टायलेट में लाइट लगाई गई। अस्पताल परिसर में कई जगह फर्शियां टूटी मिली और कई दीवारों में सीलन थी। इस पर उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अफसरों को मरम्मत करने के निर्देश दिए।
ड्राइवर से मांगी लॉक-बुक
सारंग जब अस्पताल पहुंचे, उस दौरान जननी एक्सप्रेस आकर रुकी। उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि कहां से आ रहे हो, लॉक-बुक दिखाओ। ड्राइवर ने लॉक-बुक मंत्री को तत्काल निकाल कर दे दी। सारंग से लॉक बुक और गाड़ी की रीडिंग को रेंडम चैक किया।
प्रजेंटेशन भी देखा
सारंग ने बिल्डिंग के बारे में प्रजेंटेशन देखा। पुरानी बिल्डिंग वर्ष 1920 में स्थापित की गई थी। सुल्तानिया अस्पताल जल्द ही हमीदिया अस्पताल स्थित नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने जा रहा है। इसमें अब 235 की जगह 300 बिस्तर उपलब्ध होंगे और जच्चा-बच्चा को एक ही जगह इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। मंत्री के निरीक्षण के दौरान डीन डॉ. अरुणा कुमार मौजूद थे।



Source link