15 दिन बाद भोपाल आई केस डायरी: भोपाल से छात्रा को जबरन कार में बिठा ले गए बुआ-फूफा, महू से भागी छात्रा ने नीमच में कराई FIR

15 दिन बाद भोपाल आई केस डायरी: भोपाल से छात्रा को जबरन कार में बिठा ले गए बुआ-फूफा, महू से भागी छात्रा ने नीमच में कराई FIR


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • घटना शाहपुरा में 20 दिसंबर की है, आरोपियों के चंगुल से छूट छात्रा घर नीमच पहुंची थी
  • यहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद केस डायरी शाहपुरा थाने पहुंची है

राजधानी के शाहपुरा इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को उसकी बुआ ने अपने पति और ससुर के साथ मिलकर अगवा कर लिया। आरोपी उसे महू ले गए। जहां पीड़ित छात्रा किसी तरह चकमा देकर चंगुल से छूट गई। बाद में उसने अपने घर नीमच पहुंचकर मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। वहां से केस डायरी 15 दिन बाद शाहपुरा थाने पहुंची, तब पुलिस को पता चला कि 20 दिसंबर को उनके क्षेत्र से छात्रा को दिनदहाड़े कार से अगवा कर लिया गया था। अब शाहपुरा पुलिस पीड़ित से संपर्क कर उसे बयान देने बुला रही है।

पुलिस के मुताबिक, नीमच की रहने वाली 20 वर्षीय युवती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वह पिछले माह गुलमोहर निवासी अपनी सहेली के घर पहुंची थी। 20 दिसंबर को छात्रा गुलमोहर सब्जी मंडी के पास से जा रही थी, तभी उसकी बुआ आशा मेघवाल, अपने पति विनोद मेघवाल, ससुर शोभाराम व अन्य रिश्तेदार कमल माली और दशरथ बलेचा के साथ कार से पहुंची। जहां आरोपियों ने छात्रा को जबरदस्ती कार में बिठा लिया और उसे धमकाते हुए महू ले गए।

रास्ते में छात्रा किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर नीमच अपने घर पहुंची। परिजनों के साथ नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। चूंकि घटनास्थल शाहपुरा थाना क्षेत्र की गुलमोहर कॉलोनी का था, इसलिए नीमच पुलिस ने जीरो पर FIR दर्ज कर डायरी भोपाल पुलिस को भेज दी।

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है। मामले में पीड़ित को बयान के लिए भोपाल बुलाया है। उसके बाद घटनास्थल का मौका मुआयना होगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। जांच कर रहे हैं।



Source link