Hyundai Aura के ये खास फीचर्स, दूसरी कारों से बनाते है इसे अलग

Hyundai Aura के ये खास फीचर्स, दूसरी कारों से बनाते है इसे अलग


न्यू हुंडई औरा में दूसरी कारों की अपेक्षा फ्रंट सीट को काफी कम्फर्टेबल और स्पेशियस रखा गया है.

BS6 इंजन वाली New Hyundai Aura की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 85 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं इसका टॉप मॉडल दिल्ली एक्स शोरूम 9 लाख 28 हजार रुपये का है.

नई दिल्ली. हुंडई ने बीते साल अपनी न्यू Aura कार को लॉन्च किया था. जिसमें कंपनी ने कई हाईटेक फीचर्स दिए. जो इस सेगमेंट में आने वाली अन्य कारों में बमुश्किल ही मिलते है. ऐसे में हुंडई ने दावा किया है कि New Hyundai Aura आरामदायक जर्नी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. आइए जानते है Hyundai Aura के फीचर्स में ऐसा क्या खास है जो इसे दूसरी कारों से बेहतर बनाती है.

Hyundai Aura के अग्रेसिव प्राइसिंग- BS6 इंजन वाली New Hyundai Aura की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 85 हजार रुपये से शुरू होती है. वहीं इसका टॉप मॉडल दिल्ली एक्स शोरूम 9 लाख 28 हजार रुपये का है. ऐसे में News Hyundai Aura की टक्कर इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Tata Tigor जैसी कारों से है.

यह भी पढ़ें: टोयोटा ने Fortuner फेसलिफ्ट और Legender लॉन्च की, जानिए इनकी कीमत और फीचर्स

Hyundai Aura का इंटीरियर- न्यू हुंडई औरा में दूसरी कारों की अपेक्षा फ्रंट सीट को काफी कम्फर्टेबल और स्पेशियस रखा गया है. इसके साथ ही कॉम्पैक्ट सिडैन के हिसाब से इसकी पिछली सीटों पर अच्छा लेगरूम मिलता है, हालांकि ज्यादा लंबे पैसेंजर्स को हेडरूम कम लग सकता है. वहीं इसके अंदर बैठकर नहीं लगता कि आप एक छोटी कार में बैठे हैंHyundai Aura के फीचर्स- हुंडई की इस कार में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग फीचर दिया है. इसके साथ ही टॉप वेरियंट्स में ऑटो एसी विद इको कोटिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVMs जैसे फीचर मिलते है. जो इसे दूसरी कारों से अलग बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: जनवरी में Honda ग्राहकों को दे रही 2.5 लाख तक की छूट, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा

Hyundai Aura का इंजन- यह कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इस कार का 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर डीजल इंजन अभी तक का सबसे छोटा BS6 इंजन है. यह इंजन 75hp पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है.








Source link