भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है (BCCI/Twitter)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद खत्म हो सकती है
दरअसल टीम इंडिया इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दुबई में 14 दिन और यहां पर पहुंचने के बाद 14 दिन क्वारंटीन रही थी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया दौरा समाप्त होने से पहले एक और बार क्वारंटीन नहीं होना चाहती. इसी वजह से बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में भारतीय टीम के लिए नो आइसोलेशन सुनिश्चित करने या फिर तीसरे टेस्ट के बाद ही सीरीज खत्म करने के लिए कहा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ही दिया था आश्वासन
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सीए ने खुद ही बीसीसीआई को आश्वासन दिया था कि ऑस्ट्रेलिया आने के बाद खिलाड़ियों को किसी तरह के दो सप्ताह के आइसोलेशन से गुजरना नहीं पड़ेगा. जबकि ब्रिस्बेन में स्थानीय अधिकारी एक और क्वारंटीन नियम लागू कर रहे हैं, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार नहीं किया.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: 4 दशक से सिडनी में जीत का इंतजार कर रही है टीम इंडिया, 43 साल बाद फिर बना अजब संयोग
खबर के अनुसार यदि ब्रिस्बेन में नियम है कि टीम को एक बार फिर क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, तब चौथे टेस्ट को या तो सिडनी में आयोजित किया जाएगा या फिर चार मैचों की सीरीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज कर दिया जाएगा और भारतीय टीम घर रवाना हो जाएगी.