IND vs AUS: क्‍वारंटीन विवाद पर रहाणे ने कहा- होटल के बाहर नॉर्मल जिंदगी नजर आने पर कमरों में बंद रहना चुनौती

IND vs AUS: क्‍वारंटीन विवाद पर रहाणे ने कहा- होटल के बाहर नॉर्मल जिंदगी नजर आने पर कमरों में बंद रहना चुनौती


अजिंक्‍य रहाणे ने कहा कि हम सभी तैयार हैं और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं

बीते दिनों खबर आई थी कि कड़े क्‍वारंटीन नियमों के कारण टीम इंडिया (Team India) ब्रिस्‍बेन में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्‍ट मैच नहीं खेलना चाहती.

सिडनी. भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बुधवार को यह कहकर क्‍वारंटीन को लेकर उठे विवाद को कम करने की कोशिश की कि उनकी टीम कड़े जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल से परेशान नहीं है. हालांकि उन्‍होंने यह भी स्वीकार किया कि जब फाइव स्‍टार होटल के बाहर जिंदगी सामान्य नजर आती है तब कमरों में बंद रहना चुनौतीपूर्ण है.

बीते दिनों खबर आई थी कि भारतीय टीम सिडनी में क्‍वारंटीन के नियमों के कारण नाखुश है. खिलाड़ियों को होटल में ही रहना पड़ रहा है और ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच के लिए इससे भी कड़े नियम जारी किए गए हैं, जहां खिलाड़ी अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे. भारतीय कप्तान ने इस संबंध में पूछे गए कई सवालों के जवाब में कहा कि हम इससे परेशान नहीं हैं लेकिन हां यह कुछ चुनौतीपूर्ण है क्योंकि सिडनी में जिंदगी सामान्य नजर आती है. हम कतई परेशान नहीं हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि यहां हमारी प्राथमिकताएं क्या है.

परिस्थिति के लिए हैं तैयार
माना जा रहा है कि क्वीन्सलैंड में आईपीएल जैसा जैव सुरक्षित माहौल होगा, जहां खिलाड़ी एक दूसरे से मिल सकते हैं. रहाणे ने दौरे से हटने की अज्ञात रिपोर्टों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि टीम का ध्यान गुरुवार से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर है. रहाणे ने कहा कि हम सभी तैयार हैं और हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम जानते हैं कि सिडनी में जिंदगी सामान्य है, लेकिन खिलाड़ी अपने कमरों तक सीमित है जो ठीक है. हम जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है और हम किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार हैं.मेलबर्न टेस्ट में भारत की जीत के नायक ने कहा कि हम किसी चीज की शिकायत नहीं कर रहे हैं और केवल मैच पर ध्यान दे रहे हैं. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. रहाणे जब क्‍वारंटीन से जुड़े सभी सवालों का एक जैसा जवाब दे रहे थे तब उन्होंने सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद टीम के स्वदेश लौटने की संभावना संबंधी प्रश्न को भी टाल दिया.

प्रबंधन करेगा फैसला
उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ी हैं और केवल इस टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहे हैं और प्रबंधन फैसला करेगा. जहां तक हमारी बात है तो यह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से जुड़ा है. टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है और हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीतना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: टिम पेन बोले-सिडनी टेस्ट से पहले तनाव पैदा हुआ, मुंबई में भी खेल सकते हैं चौथा टेस्ट

IND vs AUS, 3rd Test: सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI का ऐलान, नवदीप सैनी करेंगे डेब्यू

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारी क्वीन्सलैंड में खिलाड़ियों को संभावित राहत देने के बारे में बात कर रहे हैं. रहाणे ने कहा कि अगर खिलाड़ी मैदान पर साथ होते हैं तो फिर होटल में पहुंचने पर कमरों तक ही सीमित कैसे रह सकते हैं. कम से कम वे एक दूसरे से बात तो कर सकते हैं और शाम को साथ में भोजन कर सकते हैं.








Source link