भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 12 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें से 5 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच भारत ने जीता है. इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 1999-2000 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ सबसे बड़े अंतर टेस्ट जीत दर्ज की थी, जब उन्होंने भारत को पारी और 141 रनों के अंतर से मात दी थी. वहीं, दूसरी तरफ भारत ने सिडनी में 1978 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का अधिकतम स्कोर 2004 में 705/7 रहा है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे.
भारतीय टीम ने दिन में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नेट सत्र में अभ्यास किया जहां सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर थीं। वह तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों के खिलाफ काफी सहज दिखे। तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर फैसला करने में इसलिए भी देर हो रही है, क्योंकि खराब मौसम के कारण मंगलवार को मुख्य पिच को ढक कर रखा गया था. बुधवार को पिच और परिस्थितियां देखने के बाद शायद टीम को फैसला करने में आसानी हो,कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 07 जनवरी (गुरुवार) से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
ICC Ranking: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड बना नंबर-1, टेस्ट इतिहास में पहली बार किया यह कारनामा
कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं.