Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण बुधवार को रेलवे को 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर ट्रेन को व्याज-जनड़ियाला-अमृतसर की बजाए व्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाना पड़ा। इसी प्रकार 7 जनवरी को 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, 7 जनवरी की 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर और 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन भी अमृतसर-जनड़ियाला-व्यास की बजाए अमृतसर-तरन तारन-व्यास के रास्ते चलेगी। बिलासपुर-बीकानेर 9 और बिलासपुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से चलेगी : रेलवे 9 जनवरी से बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 08245 ट्रेन 9 जनवरी से हर गुरुवार को शाम 6.25 बजे बिलासपुर से चलकर दूसरे दिन दोपहर 1.10 बजे नागदा होकर तीसरे दिन रात 3.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में 08246 ट्रेन 12 जनवरी से हर रविवार और मंगलवार को रात 1.10 बजे बीकानेर से चलकर दूसरे दिन दोपहर 3.20 बजे नागदा होकर तीसरे दिन सुबह 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 08243 बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन 11 जनवरी से हर सोमवार व मंगलवार को बिलासपुर से शाम 6.25 बजे चलकर रात 1.10 बजे नागदा होकर तीसरे दिन रात 2.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी में 08244 ट्रेन 14 जनवरी से हर गुरुवार और शनिवार को भगत की कोठी से रात 1.30 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 3.20 बजे नागदा होकर तीसरे दिन 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।