Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एसपी गौरव तिवारी बुधवार को थाने पर पहुंचे और रिकॉर्ड चेक किए। इसके बाद वे नवीन थाना भवन पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किया। उन्होंने टीआई आईपीएस विनोद मीणा से क्षेत्र में डिजिटल फोन सट्टा, शराब, आपराधिक गतिविधियों सहित अन्य मामले को लेकर चर्चा की। थाने के पीछे बने पुलिस लाइन के जर्जर मकानों को देखकर उन्होंने ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में एसपी तिवारी ने कहा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के नाम पर यू ट्यूब चैनल द्वारा ग्राम प्रधान, सचिवों, अधिकारी, कर्मचारियों को डरा धमका कर ब्लैकमेल किए जाने पर वे पास के थाने व पुलिस चौकी पर शिकायत करें ताकि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।