Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाने के बाहर बैठे परिजन
आजाद नगर थाने में गुरुवार दोपहर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया| उनका कहना था कि उनकी लड़की को कोई अंजान युवक जबरन लेकर गया है| परिजनों ने थाने का घेराव किया और धरने पर बैठे गए| सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस युवती को तलाश रही है|
आजाद नगर सीएसपी आलोक सिंह के अनुसार 5 दिसंबर को मूसाखेडी निवासी 24 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई थी| मामले में पुलिस परिजनों द्वारा दिए गए सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर युवती को तलाश रही है| तीन दिन बाद भी युवती का पता नहीं चलने पर परिजन थाने में जानकारी लेने पहुंचे थे| परिजन का आरोप है कि आमिर नामक युवक उनकी बच्ची को अपने साथ लेकर गया है|
परिजनों के अनुसार युवती खुडैल की रहने वाली है|11 दिसंबर को उसकी शादी मूसाखेड़ी निवासी से हुई थी| 5 जनवरी को वो अपने ससुराल से चिड़ियाघर घूमने जाने का कहकर निकली थी| वो शाम को अपनी सेहली के साथ जू से घर लौटी थी| इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक आया और वो उसी हालत में फिर से बाहर निकल गई| रात तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश कर थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाई| अपने स्थर पर हमने पड़ताल की तो क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कार सवार कुछ लोग कैद हुए, जिनके साथ युवती गई है| हमें शक है की अमीर नामक युवक ही हमारी बच्ची को बहला फुसला आकर ले गया है|