बर्ड फ्लू की आहट: डेली कॉलेज परिसर में फिर मिले 15 मृत कौवे, जांच के लिए भोपाल भेजे गए 300 सैंपल्स की कल आ सकती है रिपोर्ट

बर्ड फ्लू की आहट: डेली कॉलेज परिसर में फिर मिले 15 मृत कौवे, जांच के लिए भोपाल भेजे गए 300 सैंपल्स की कल आ सकती है रिपोर्ट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore (Madhya Pradesh) Bird Flu Outbreak Update; Crows Found Dead Again In Madhya Pradesh Daly College Campus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में लगातार कौवों की मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। सड़क किनारे भी इस प्रकार से संक्रमित कौवे नजर आ रहे हैं।

शहर में लगातार मृत पक्षी मिल रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर भी डेली कॉलेज परिसर में मृत कौवे मिले। इसके साथ ही मृत कौवों की संख्या अब 180 के करीब पहुंच गई है। 29 दिसंबर से लगातार यहां मृत कौवे मिल रहे हैं। बुधवार को 300 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आने की संभावना है। इसे मिलाकर अब तक 418 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

बर्ड फ्लू का असर पता करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिलेभर से पक्षियों की रेंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है। इसके तहत बिलावली तालाब, गणेश नगर, पिपलियापाला तालाब, बिलावली तालाब के पीछे ग्रीन नर्सरी से प्रवासी पक्षियों के सैंपल्स लिए गए हैं। अब इन्हें जांच के लिए भोपाल की लैब भेजा गया। इसके पहले बुधवार को 300 सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए थे। यह सैंपल्स बीते दो दिनों में लिए गए थे। विभाग द्वारा पोल्ट्री फार्म्स से भी सैंपल्स लिए गए हैं। इसके अलावा मीट शॉप से भी सैंपल लिए गए हैं।



Source link