प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में केन विलियमसन ने दिया बीजे वाटलिंग को ऑटोग्राफ (ICC/Twitter)
New Zealand vs Pakistan: बीजे वाटलिंग अपनी टेस्ट जर्सी पर फैन ब्वॉय की तरह केन विलियमसन से ऑटोग्राफ लेने आए थे. कप्तान ने भी अपने खिलाड़ी को निराश नहीं किया. उन्होंने मीडिया से माफी मांगते हुए बीच में वाटलिंग को ऑटोग्राफ दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाने वाले कप्तान केन विलियमसन एक प्रेस कॉन्फ्रेस में थे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच उनकी टीम के एक साथी बीजे वाटलिंग उनके पास आए और उनसे ऑटोग्राफ लिया. वाटलिंग का इस तरह से प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में आकर ऑटोग्राफ मांगने पर केन विलियमसन काफी हैरान थे, लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी.
IND vs AUS, 3rd Test: ऋषभ पंत ने 10 मिनट में छोड़े विल पुकोवस्की के दो कैच, फैन्स ने लगा दी क्लास
बीजे वाटलिंग अपनी टेस्ट जर्सी पर फैन ब्वॉय की तरह केन विलियमसन से ऑटोग्राफ लेने आए थे. कप्तान ने भी अपने खिलाड़ी को निराश नहीं किया. उन्होंने मीडिया से माफी मांगते हुए बीच में वाटलिंग को ऑटोग्राफ दिया. सोशल मीडिया पर वाटलिंग और विलियमसन का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स भी इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
“What is going on?” Not much, just BJ Watling fanboying Kane Williamson in the middle of a press conference pic.twitter.com/aLJ2ypQUef
— ICC (@ICC) January 6, 2021
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला गया. पाकिस्तान ने पहली पारी में 297 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 659 रन बनाकर पारी घोषित की. इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी में 362 रन की बढ़त मिली. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. मेहमान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 186 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी के अंतर से जीत लिया.
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय मोहम्मद सिराज हुए भावुक, छलके आंसू
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की जीत के एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार हीरो रहे. युवा कीवी गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने मैच में कुल 11 विकेट झटके. वहीं, कप्तान केन विलियम्सन (238) ने दोहरा शतक और हेनरी निकोल्स (157) व डेरिल मिचेल (102) ने शानदार शतक बनाए.