भोपाल: कलेक्टर के आदेश- कोचिंग में अब छात्र सभी दिन बुलाए जा सकेंगे, कुछ पाबंदी अब भी जारी रहेंगी

भोपाल: कलेक्टर के आदेश- कोचिंग में अब छात्र सभी दिन बुलाए जा सकेंगे, कुछ पाबंदी अब भी जारी रहेंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal Collector Orders Now Students Will Be Able To Stay In Coaching All Day, Some Restrictions Will Still Continue

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में कोचिंग संस्थानों पर लगी कुछ पाबंदी कम कर दी गई हैं। – प्रतीकात्मक फोटो

  • अल्टरनेट-डे आने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया

भोपाल में कोचिंग संस्थानों के लिए भोपाल कलेक्टर ने नया आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि अब कोचिंग में छात्र सप्ताह भर आ सकेंगे। अल्टरनेट-डे की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। पहले एक छात्र को लगातार दो दिन नहीं बुलाए जाने के आदेश थे। इसके अनुसार छात्र सप्ताह में अधिकतम 3 दिन ही कोचिंग बुलाया जा सकता था।

अब इस नियम में ढिलाई कर दी गई है। इसके अनुसार अब कोचिंग संस्थान छात्रों को सभी दिन कोचिंग में बुला सकते हैं, लेकिन बैठने की क्षमता के अनुसार क्लास में सिर्फ 50% बच्चे ही बैठाया जा सकते हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का पहले की तरह ही पालन करें आना अनिवार्य है।

कोचिंग संस्थानों का भी दबाव था

जानकारों के अनुसार कोचिंग संस्थानों ने गाइड लाइन में कुछ परिवर्तन की मांग की थी। संचालकों का कहना था कि अगर छात्र को सिर्फ तीन दिन ही बुलाया जाएगा, तो फीस बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं 50% की बाध्यता भी खत्म की जाना चाहिए था। हालांकि कलेक्टर ने सिर्फ अभी अल्टरनेट-डे को ही खत्म किया है।



Source link