मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एकबार फिर से दोहराया – मध्य प्रदेश में लागू होगा लव जेहाद कानून

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एकबार फिर से दोहराया – मध्य प्रदेश में लागू होगा लव जेहाद कानून


बर्ड फ्लू के बारे में सीएम ने कहा कि हम बर्ड फ्लू पर नजर रख रहे हैं. सरकार ने पोल्ट्री फार्मों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है.

बर्ड फ्लू के बारे में सीएम ने कहा कि हम बर्ड फ्लू पर नजर रख रहे हैं. सरकार ने पोल्ट्री फार्मों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है. हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) से लव जेहाद (Love Jihad) के मुद्दे पर यह पूछे जाने पर कि इस बिल पर राज्यपाल (Governor) के हस्ताक्षर नहीं हुए हैं – तो उन्होंने कहा कि हमने इसे कैबिनेट की बैठक के बाद राज्यपाल को भेजा है. हम इस कानून को मध्य प्रदेश में लागू करेंगे.

10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक

इसी के साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू (Bird flu) के बारे में कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार बर्ड फ्लू पर नजर रख रही है. सरकार की ओर से पोल्ट्री फार्मों के लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है. हमने दक्षिणी राज्यों से लेकर एमपी तक में अगले 10 दिनों तक चिकन की सप्लाई पर रोक लगा दी है. हम सावधानी बरत रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में भारत के कई राज्यों में लाखों पक्षी मृत मिले हैं. कम से कम चार राज्यों – हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और राजस्थान ने बर्ड फ्लू की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई अन्य राज्य भी अलर्ट हो गए हैं.

सीएम ने कल ही चेताया थाआपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले ही लव जिहाद को लेकर अपनी सरकार की मंशा साफ कर दी थी. उन्होंने इसके जरिए धर्म परिवर्तन करने की मंशा रखनेवाले लोगों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा था कि महिलाओं की जिंदगी से खेलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्हें उम्रकैद की सजा काटनी होगी. सीएम शिवराज ने कहा था कि हमने एक सख्त ‘लव जिहाद’ कानून बनाया है. मैं किसी भी कीमत पर धर्म परिवर्तन का खेल नहीं चलने दूंगा. यह बयान उन्होंने बुधवार को इंदौर में दिया है.

इस पारी में आक्रामक हैं सीएम

मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरने के बाद सत्ता में लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अपने आक्रामक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश के बदले सियासी समीकरणों के बीच शिवराज सिंह चौहान ने खुद को भी उसी शैली में ढालना शुरू किया है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश में लव जिहाद कानून के लागू होने के ठीक एक महीने बाद मध्य प्रदेश में भी यह कानून लाकर उन्होंने सियासी तेवर भी साफ कर दिए हैं.








Source link